Advertisement

हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो बिजली कर्मियों की मौत, तारों की मरम्मत के लिए चढ़े थे खंभे पर

तिरुच्चिराप्पल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां पावर कट की शिकायत पर बिजली के तारों की मरम्मत करने पहुंच इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड से दो कर्मचारी गंभीर हादसे का शिकार हो गए. करंट लगने से दोनों की ही मौत हो गई.

 हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो बिजली कर्मियों की मौत (सांकेतिक तस्वीर) हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो बिजली कर्मियों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
प्रमोद माधव
  • तिरुच्चिराप्पल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

तमिल नाडु के तिरुच्चिराप्पल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां पावर कट की शिकायत पर बिजली के तारों की मरम्मत करने पहुंच इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड से दो कर्मचारी गंभीर हादसे का शिकार हो गए.

बिजली कटौती की शिकायतों के बाद, दो कॉन्ट्रैक्ट ईबी कर्मचारी पहुंचे थे.वे ओलैयूर रिंग रोड पर एक खंभे पर चढ़ गए और हाई टेंशन तारों की मरम्मत करने लगे. यहां संभवतः खराब ग्राउंडिंग के कारण हाई इलैक्ट्रिक फ्लो हुआ. 32 साल के मनिकम करंट की चपेट में आते ही सीधा जमीन पर गिरे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरा कर्मचारी 45 साल के कलामणि की बिजली की चपेट में आने से खंबे से ही सट गए और उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

कलामणि के शरीर में प्रवाहित होने वाली हाई पावर के कारण उत्पन्न प्लाज्मा लाइट और उनकी मृत्यु एक कैमरे में कैद हो गए. केके नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीते दिनों दिवाली के समय ऐसा ही हादसा सामने आया था. यहां छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दिवाली के लिए लाइट लगाते समय एक दुखद हादसे में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा दिवाली से दो दिन पहले सरगांव थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ था. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग दिवाली की सजावट के लिए लाइट लगाने के दौरान लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement