
Maharashtra News: भिवंडी शहर में दो परिवारों के बीच मोबाइल फोन पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि परिवार के लोग आपस में भिड़ गए और छत की चद्दर तोड़ते हुए नीचे गिर पड़े. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
भिवंडी स्थित दीवान शाह इलाके के देवनगर का यह मामला है. यहां मोइनुद्दीन नसरुद्दीन शेख और नूरुद्दीन इमामुद्दीन शेख के परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया.
मामला इतना बढ़ा कि बहस के बाद दोनों परिवारों की महिला और पुरुषों में हाथापाई हो गई. इसी दौरान तीसरे शख्स की चद्दर की छत टूट गई और लड़ते हुए महिला-पुरुष नीचे जा गिरे. देखें Video:-
दोनों परिवारों ने मिलकर इस नुकसान की भरपाई की है. हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार, मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है और इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
चश्मदीदों का कहना है कि यह विवाद मामूली बात से शुरू हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण यह गंभीर रूप ले लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
(रिपोर्ट: विक्रांत चौहान)