Advertisement

दिल्ली पुलिस की पंजाब में बड़ी कार्रवाई, आतंकी लांडा हरीके के दो गुर्गे गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक, राजन भट्टी पंजाब में बहुत बड़ा ड्रग्स सप्लायर है. ये पंजाब में आर्म्स सप्लायर भी है. जो कनाडा और दूसरे देशों में फैले लांडा हरिके के ऑपरेशन को पंजाब से ऑपरेट कर रहा था. इसके अलावा, चीना भी ड्रग्स सप्लाय से जुड़ा है.

राजन भट्टी. (फाइल फोटो) राजन भट्टी. (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट स्पेशल सेल ने पंजाब में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वहां खालिस्तानी आतंकवाद नेटवर्क पर कमरतोड़ कार्रवाई की गई है. स्पेशल यूनिट ने खालिस्तानी आतंकी लांडा हरीके के दो करीबी गैंगस्टर को पंजाब से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के नाम राजन भट्टी और चीना हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक, राजन भट्टी पंजाब में बहुत बड़ा ड्रग्स सप्लायर है. ये पंजाब में आर्म्स सप्लायर भी है. जो कनाडा और दूसरे देशों में फैले लांडा हरिके के ऑपरेशन को पंजाब से ऑपरेट कर रहा था. इसके अलावा, चीना भी ड्रग्स सप्लाय से जुड़ा है.

Advertisement

कौन है आतंकी लांडा हरीके

गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरीके पंजाब से फरार होकर कनाडा में छिपा है. पिछले साल नवंबर में गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को खुली धमकी दी थी. लखबीर सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन है. पंजाब से फरार होकर कनाडा में छुपे लखबीर सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को खुली धमकी दी है. लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दावा किया है कि उसने इटली में गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी का मर्डर करवा दिया है. 

बता दें, हरप्रीत उर्फ हैप्पी इंडियन एजेंसी का वांटेड है. लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हरप्रीत सिंह दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और Raw की मुखबिरी कर रहा था इसलिए मैंने उसकी हत्या करवा दी है.'' गैंगस्टर लखबीर ने आगे लिखा, ''दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सभी अफसरों के फोटो हमारे पास हैं. अगर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के किसी भी अफसर ने पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement