Advertisement

केरल के दो मंत्रियों ने दिया पिनाराई विजयन सरकार से इस्तीफा, समझौते के तहत उठाया कदम

केरल सरकार के दो मंत्रियों एंटनी राजू और देवरकोविल ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से उनके आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस में जाकर मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. नई मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

केरल की पिनाराई विजयन सरकार के आधा कार्यकाल पूरा होने के साथ ही दो मंत्रियों एंटनी राजू और अहमद देवरकोविल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. परिवहन मंत्री एंटनी राजू और नौवहन मंत्री अहमद देवरकोविल ने सीएम पिनाराई विजयन के आवासर पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.

पहले से तय था इस्तीफा

सूत्रों के अनुसार, इस्तीफा कैबिनेट फेरबदल का हिस्सा है और इसे पिनाराई विजयन कैबिनेट के कार्यभार संभालने से पहले तय किया गया था. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. दोनों मंत्रियों की जगह अब केबी गणेश कुमार और रामचंद्रन कडन्नप्पल्ली कैबिनेट मंत्री का पद संभालेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यह तय हुआ था कि विजयन सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद सरकार में शामिल एलडीएफ के दो मंत्री अपनी इस्तीफा देंगे और उनकी जगह नए मंत्री शपथ लेंगे.इस समझौते के तहत एंटनी राजू और देवरकोविल ने इस्तीफा दिया है.

2021 में हुआ था नई सरकार का गठन

आपको बता दें कि केरल में एलडीएफ सरकार का गठन मई 2021 में हुआ था और तब पिनाराई विजयन ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ करीब 22 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. तब उनके साथ केरल के नये मंत्रिमंडल में जेडीएस नेता के. कृष्णनकुट्टी और एनसीपी नेता ए के शशींद्रन, सीएम विजयन के दामाद पी ए मोहम्मद रियास, माकपा के ए विजयराघवन की पत्नी आर बिंदु, जी आर अनिल, चिंचू रानी और पी प्रसाद व अहमद देवरकोविल शामिल हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement