Advertisement

दिल्ली: ऑटो का इंतजार कर रहे थे मां-बेटा, बाइक सवार बदमाश छीन ले गए मोबाइल

शिकायतकर्ता रीमा शर्मा ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ दिल्ली के चिंतामणि चौक के पास रात करीब 10.50 बजे एक ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तभी अचानक दोनों बदमाश बाइक से आए और उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन लिया. आरोपियों ने दिल्ली में पिछले दो महीनों में कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में अपने बेटे के साथ ऑटो का इंतजार कर रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया. घटना 1 जनवरी, 2023 की है. फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी हो गई है. शिकायतकर्ता रीमा शर्मा ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ दिल्ली के चिंतामणि चौक के पास रात करीब 10.50 बजे एक ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तभी अचानक दोनों बदमाश बाइक से आए और उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन लिया.

Advertisement

पुलिस ने 15 किलोमीटर के रास्ते पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 10 दिनों के बाद दोनों को पुरानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ट्रैक किया गया. बाद में पता चला कि दोनों माता सुंदरी रोड क्षेत्र के हैं और ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक पार्किंग एरिया में बाइक मिली थी. टीम ने इन्हें पकड़ने के लिए 72 घंटे तक पार्किंग एरिया में अपना जाल बिछाए रखा और हथियारबंद आरोपियों को पार्किंग के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने दिल्ली में पिछले दो महीनों में कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है. उन्होंने इसके लिए नकली नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement