Advertisement

बालासोर में उसी जगह ट्रेन से कट गए दो युवक जहां बीते साल हुआ था बड़ा रेल हादसा

ओडिशा के बालासोर में रेल ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. ये हादसा बालासोर में उसी जगह पर हुआ जहां बीते साल भीषण रेल दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे. अधिकारी ने कहा कि वो बाइक से रेल ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बालासोर,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ट्रेन से कटने की वजह से दो युवकों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में सोरो और बहनागा स्टेशनों के बीच डंडाहरिपुर रेलवे गेट के पास हुई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हेमंत साहू और राकेश पाढ़ी के रूप में हुई है. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, वो मोटरसाइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे लेकिन तब तक गेट बंद हो चुका था.

Advertisement

उन्होंने कहा, जब पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी तो पीछे बैठा व्यक्ति अचानक मोटरसाइकिल से नीचे उतर गया और पटरियों पर चला गया. दूसरा व्यक्ति तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके बाद ट्रेन ने लगभग 100 मीटर तक उन्हें आगे घसीट लिया. उन्होंने कहा, 'यह आत्महत्या जैसा लग रहा है. जांच चल रही है.

रेलवे गेटकीपर निरंजन बेहरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मोटरसाइकिल कौन ले गया था. पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना उस स्थान के पास हुई जहां पिछले साल जून में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी, जिसमें 290 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement