Advertisement

24 घंटे में बाघ ने दो लोगों को बनाया शिकार, डर के साये में जी रहे गांव के लोग

कर्नाटक के कोडागू में बीते 24 घंटे में एक बाघ ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसके बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. बाघ के दो अलग-अलग हमलों में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. युवक का आधा खाया हुआ शव जंगल से बरामद हुआ है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोडागू,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

कर्नाटक के कोडागू जिले में बीते 24 घंटे में बाघ के दो अलग-अलग हमलों में दो लोगों की मौत हो गई. पहले हमले में, 18 साल के चेतन को एक बाघ ने मार डाला था और उसका आधा खाया हुआ शव रविवार को कोडागु के बडगा गांव में मिला था.

वहीं दूसरा हमला सोमवार की सुबह बाघ ने 75 साल के राजू पर करीब सात बजे किया जिसमें उसकी भी मौत हो गई. बाघ द्वारा ये दोनों हमले कोडागु जिले के बाघ अभयारण्य नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में किया गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई.

Advertisement

जहां चेतन का शव मिला था, वहां से 200 मीटर दूर मृतक राजू का शव मिला. बाघ के हमले के बाद वन अधिकारी क्षेत्र के गांवों में गश्त कर रहे हैं और पशु चिकित्सक बाघ को देखने के बाद उसे शांत करने के लिए नियुक्त किए गए हैं.

ग्रामीणों ने शिकायत की है कि आसपास के क्षेत्र में एक बाघ को अक्सर देखा जाता है और वो पालतू जानवरों का शिकार करता है. दो मौतों के बाद, पोन्नमपेट तालुका में चूरीकाडु, पल्लेरी, कुट्टा, नलकेरी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी अपने आसपास एक बाघ के होने की लगातार आशंका जता रहे हैं. (इनपुट - Sagay)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement