Advertisement

बंगाल के उत्तरी परगना जिले में बम धमाका, घर में मौजूद दो युवकों की मौत

कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. बैरकपुर पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. धमाके में बड़े नुकसान की खबर है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि धमाके के पीछ वजह क्या है. सोमवार को फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल का जायजा लेगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है
  • पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया
  • सोमवार को घटनास्थल पर जाएगी फोरेंसिक टीम

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के कमरहटी इलाके में देसी बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बाहरी इलाके की यह घटना रविवार की है.

देसी बम धमाके की यह घटना कमरहटी निगम इलाके के गोलीघाट में एक मकान में हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त घर के अंदर दो युवक थे. बम धमाके में घायल दोनों युवकों को तुरंत सागर दत्ता हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

इसके बाद कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. बैरकपुर पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. धमाके में नुकसान की खबर है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि धमाके के पीछ वजह क्या है. सोमवार को फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल का जायजा लेगी. 

बता दें, कुछ दिन पहले ही बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी सांसद (बीजेपी) अर्जुन सिंह के भाटपारा स्थित आवास पर देसी बम से हमला किया गया था. इस घटना के बाद ही कमरहटी की यह वारदात सामने आई है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर उप संभाग में हर दिन कोई न कोई हिंसा की घटना सामने आती है. पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के नेता अर्जुन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद हिंसा की घटनाओं में और तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

पिछले महीने एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें झंडा फहराने के विवाद में एक बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद के बाद 40 साल के एक बीजेपी कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र की है. नातिबपुर में टीएमसी और बीजेपी के नेता अपनी पार्टी ऑफिस के बाहर तिरंगा फहराने के लिए जमा हुए थे. लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement