Advertisement

असम में दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर... एक महिला समेत चार लोगों की मौत

हैलाकांडी जिले में शनिवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान ब्रजगोपाल दास (62), गोपा दास (55), रोमेंद्र नारायण दास (68) और अजीत देवनाथ (34) के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • हैलाकांडी,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

असम के हैलाकांडी जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर हो गई. इस हादसें में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया.  

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर कटाखल इलाके के पास वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान ब्रजगोपाल दास (62), गोपा दास (55), रोमेंद्र नारायण दास (68) और अजीत देवनाथ (34) के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें- असम में भीषण हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 14 की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

Advertisement

बता दें कि पिछले महीने असम के कोकराझार जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं और फिर एक कार को टक्कर मार दी थी. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पहले ट्रक ने गोसाईगांव थाना अंतर्गत कचुगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महामाया मंदिर के पास टक्कर मारी. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग गया और बिश्मुरी में कार से उसकी टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement