Advertisement

बेंगलुरु में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, घूमने के लिए निकले थे पांच दोस्त

बेंगलुरु में घूमने निकले पांच दोस्तों में से दो की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब पांच छात्र सुवर्णमुखी कल्याणी (मंदिर तालाब) घूमने गए थे, इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था. कुछ ही देर बाद दीपक और योगीश्वरन गहराई में चले गए और डूबने लगे. बाकी तीन दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन जब तक स्थानीय लोग और अन्य श्रद्धालु वहां पहुंचे, तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा क्षेत्र में रविवार को तैराकी के दौरान दो छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब पांच छात्र सुवर्णमुखी कल्याणी (मंदिर तालाब) घूमने गए थे, इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पांचों छात्र पानी में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा न लगने के कारण दो छात्र डूब गए. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय दीपक और योगीश्वरन के रूप में हुई है, दोनों बेंगलुरु के निवासी थे.

Advertisement

दरअसल रविवार को दोपहर के समय पांचों दोस्त मंदिर तालाब के पास पहुंचे और गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में उतर गए. शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही देर बाद दीपक और योगीश्वरन गहराई में चले गए और डूबने लगे. बाकी तीन दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन जब तक स्थानीय लोग और अन्य श्रद्धालु वहां पहुंचे, तब तक दोनों गहरे पानी में समा चुके थे.

स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उनके शवों को तालाब से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बन्नेरघट्टा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे तालाबों और जलाशयों में न उतरें, जहां गहराई का अनुमान न लगाया जा सके.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement