Advertisement

Pran Pratishtha: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या से 3 संदिग्ध गिरफ्तार, खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला से है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अयोध्या से सुक्खा दुनके गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यूपी एटीएस के साथ इंटेलिजेंस की एक टीम दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा/अरविंद ओझा
  • अयोध्या,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. इस बीच कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग के तीन संदिग्धों को अयोध्या से पकड़ा गया है. 

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने अयोध्या से सुक्खा दुनके गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यूपी एटीएस के साथ इंटेलिजेंस की एक टीम तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि धर्मवीर राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है. वहीं, भारत सरकार ने उसे आतंकी घोषित किया हुआ है.

अयोध्या के कानून एवं व्यवस्था के डीजी ने बताया कि राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इन संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. 

कनाडा के पॉश इलाके में रहता था सुक्खा

पिछले साल अर्श डाला के राइट हैंड माने जाने वाले जिस सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या हुई है, वह कनाडा के पॉश इलाके की कोठी में रहता था. जिस फ्लैट में सुखदूल रहता था और फ्लैट में सुखदूल को घर में घुसकर गोली मारी गई, वो कनाडा के Winnipeg सिटी में Hazelton Drive इलाका है, जहां 20 सितंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया गया.  

Advertisement

सुक्खा के साथ अर्श डाला भी था टारगेट

सूत्रों की मानें तो हमलावरों के निशाने पर अर्श डाला भी था, लेकिन वो उस वक्त कोठी में नहीं था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस कोठी के फ्लैट नंबर 230 में सुक्खा रहता था. यहां सुक्खा से मिलने कई लोग लक्जरी गाड़ियों में आते थे, वो लोग कौन थे ये एक राज है. अर्श डाला फिलहाल कनाडा में ही मौजूद है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement