Advertisement

उदयपुर मर्डर केस में NIA ने कहा- आरोपियों का आतंकी कनेक्शन नहीं, राजस्थान में ही होगी जांच

राजस्थान के उदयपुर में दुकान में घुसकर की गई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एनआईए इस मामले की जांच भी अब राजस्थान में ही करेगी. आरोपियों को अब दिल्ली नहीं लाया जाएगा.

वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी.
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • आरोपियों को नहीं लाया जाएगा दिल्ली
  • राजस्थान में ही रहकर जांच करेगी NIA

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में NIA दोनों आरोपियों को जयपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के बाद जांच राजस्थान में ही करेगी. फिलहाल आरोपियों को दिल्ली लाने की कोई बात नहीं सामने आई है. एनआईए के आईजी रैंक के अधिकारी राजस्थान पहुंच गए हैं. इस जघन्य हत्याकांड की जांच 10 अधिकारियों की टीम करेगी. वहीं एनआईए ने यह भी कहा है कि आरोपियों के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के सबून नहीं मिले हैं.

Advertisement

एनआईए के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देना सिर्फ दो लोगों का काम नहीं, बल्कि एक ग्रुप का काम है. इन दोनों के पीछे भी लोग हैं. एनआईए ने कहा कि फिलहाल आरोपियों के किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़े होने के सबूत अभी नहीं मिले हैं. इस हत्याकांड को पूरी तैयारी और साजिश के बाद अंजाम दिया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर: नूपुर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बेटे ने किया था पोस्ट, पिता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, दोनों आरोपी अरेस्ट

एनआईए का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया और जिस तरह वीडियो बनाया गया, उसके पीछे कोई खास प्लान था. जांच में और लोगों के शामिल होने की पूरी आशंका है. यह एक बड़ा ग्रुप हो सकता है और उन्हीं का काम लग रहा है. इस तरह की वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपनी कम्युनिटी में हीरो बनना चाह रहे थे. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कन्हैयालाल पर पहले से नजर रखी जा रही थी. उसकी हर एक एक्टिविटी पर आरोपियों की नजर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement