Advertisement

उद्धव और आदित्य ठाकरे ने CM फडणवीस से की मुलाकात, 'महाराष्ट्र के हित में मिलकर काम करने' पर चर्चा

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने नागपुर में CM देवेंद्र फडणवीस और स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक परिपक्वता दिखाने और महाराष्ट्र के लोगों के लिए साथ काम करने की बात कही.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर के विधान भवन परिसर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. बाद में आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने और उनके पिता ने फडणवीस और नार्वेकर को शुभकामनाएं दीं.  

उन्होंने कहा, 'हमने राजनीतिक परिपक्वता दिखाने और महाराष्ट्र के लोगों के हित में साथ काम करने के बारे में बात की.' आदित्य ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता (LoP) के पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे ने CM बनने के लिए हमारे और महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया', बोले अमित शाह

उद्धव ठाकरे के साथ इस मुलाकात में शिवसेना (UBT) के विधायक अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे. यह मुलाकात फडणवीस के चेंबर में हुई. इस समय नागपुर में राज्य विधायिका का शीतकालीन सत्र चल रहा है.  

विधानसभा में LoP की स्थिति 
  
महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा में फिलहाल विपक्ष का नेता (LoP) नहीं है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) के तीनों दल 10% सीटें जीतने में असफल रहे.  शिवसेना (UBT)को 20 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें, और NCP (SP) को 10 सीटें से संपोष करना पड़ा था.  

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का INDIA गुट में ही विरोध, ममता के बाद अखिलेश और उद्धव ठाकरे के भी बदले तेवर | Opinion

Advertisement

उद्धव ठाकरे, जो राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं, शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को नागपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह शिवसेना (UBT) विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.  

2019 के बाद BJP-शिवसेना में तनाव 
  
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच रिश्ते 2019 में बिगड़ गए थे, जब शिवसेना (विभाजित होने से पहले) ने मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर BJP से गठबंधन तोड़ लिया था. इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी (MVA) का गठन किया. उस समय चुनावी रैलियों में उद्धव ने फडणवीस और BJP नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें: क्या कन्फ्यूज हो गए हैं उद्धव ठाकरे? नेहरू और सावरकर की राजनीति साथ-साथ करना चाहते हैं | Opinion 
  
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP, शिवसेना और NCP के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी सिर्फ 46 सीटों पर सिमट गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement