
उद्धव ठाकरे ने रविवार को बीजेपी पर जमकर निशना साधा. उन्होंने कहा कि अगर पूरी भाजपा एक साथ भी आ जाए, तो भी वे उद्धव बालासाहेब ठाकरे को रोक नहीं सकते. हमारा हिंदुत्व नहीं बदलेगा. लेकिन हमें कुछ कदम उठाने होंगे. मैं आप सबके सामने बीजेपी से कहना चाहता हूं कि हमारा हिंदुत्व आम लोगों को बेवकूफ बनाने का नहीं है. हमारा हिंदुत्व आतंकवादी को ख़त्म करने का है.
उद्धव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सत्ता में रहते हुए 9 साल पूरे हो गए हैं. वे मुझसे कहते हैं कि मैं कांग्रेस में गया था, लेकिन मैं वहां क्यों गया, किसने मुझे वहां जाने के लिए मजबूर किया. ये जानना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी छोड़ी है, हिंदुत्व नहीं.
ठाकरे ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि 9 साल में ऐसे ताकतवर नेता के होने के बाद भी हिंदुत्व खतरे में है. उन्होंने कहा कि मैं देवेन्द्र फडणवीस के लिए महसूस करता हूं कि वह कितनी जिम्मेदारी उठाते हैं. वे और कितने लोगों को ले जाने वाले हैं. देवेन्द्र फडणवीस मास्टर मंत्री है? उनकी पार्टी में कौन आता है और चला जाता है. वह एक लिस्ट में नोट करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में नए नवेले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक होगी. हम विपक्ष में हैं, क्योंकि हम लोकतंत्र को ख़त्म होते नहीं देखना चाहते. वे (बीजेपी) भारतीय लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वह हमारे गठबंधन को इंडियन मुजाहिदीन कह रहे हैं? जब वह विदेशों में जाते हैं, तो लोग उन्हें भारत का प्रधानमंत्री ही कहा जाता है. क्या इसका मतलब ये है कि वह इंडियन मुजाहिदीन का प्रधानमंत्री है?
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि NDA की बैठक में क्या हुआ, पीएम मोदी ने NDA के सांसदों से क्या कहा? उन्होंने कहा, इस बार मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएं. लेकिन याद रखें कि मणिपुर में भी बहनें हैं. उद्धव ने कहा कि ऐसा हो तो बिलकिस बानो से राखी बंधवाएं, जब बिलकिस बानो गर्भवती थी, तो उनके साथ रेप किया गया. इस मामले के सभी दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ गए, क्योंकि बीजेपी ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा था. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई भी बीजेपी के साथ नहीं था, तब उनके पिता बालासाहेब ठाकरे मजबूती से बीजेपी के साथ खड़े थे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग बली के गदा से उन्हें चोट लगी. अब महाराष्ट्र में वे औरंगजेब -औरंगजेब का जाप करते रहते हैं. मैं कह रहा हूं कि हमें औरंगाबाद के अनुयायी नहीं चाहिए. आप गृह मंत्री हैं? अगर आप होम मिनिस्टर है तो ये पता लगाएं कि महाराष्ट्र में क्या गतिविधियां हो रही हैं. आज मैं आपको बता दूं कि औरंगजेब अभी भी जीवित है. देखिए यहां क्या हो रहा है. एक औरंगजेब है, जिसने शिवसेना को विभाजित किया. एक औरंगजेब है जिसने NCP को तोड़ दिया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. उनके पास कोई सैनिक नहीं है. वे (बीजेपी) एक-दूसरे को शिवसेना बनाम शिवसेना और एनसीपी बनाम एनसीपी की तरह लड़ाते हैं. वे अब किसी को भी अपनी पार्टी में ले लेते हैं.