Advertisement

Udhampur Helicopter Crash: डेढ़ महीने पहले हुई थी सगाई, मेजर अनुज के निधन से टूटा परिवार

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हेलिकॉप्टर क्रैश (Udhampur Helicopter Crash) हुआ था. इसमें पायलट और को पायलट दोनों का निधन हो गया था. हादसे में जान गंवाने वाले मेजर अनुज राजपूत का 18 सितंबर को ही जन्मदिन था.

मेजर अनुज राजपूत (फाइल फोटो) मेजर अनुज राजपूत (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • पंचकूला,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • उधमपुर हेलिकॉप्टर क्रैश में दो की जान गई
  • इसमें मेजर अनुज राजपूत भी शामिल थे

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (Udhampur Helicopter Crash) हो गया था. इसमें पायलट और को-पायलट दोनों की ही मौत हो गई थी. पटनीटॉप में हुए इस हादसे में पंचकूला के अनुज राजपूत की भी मौत हो गई.

मेजर अनुज राजपूत अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. ऐसे में मेजर अनुज की मौत के बाद परिवार का क्या हाल हुआ होगा अंदाजा लगाना मुश्किल है. जानकारी मिलते ही माता-पिता जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे. 

Advertisement

मेजर अनुज राजपूत का 18 सितंबर को ही जन्मदिन था. करीब डेढ़ महीने पहले 23 जुलाई को मेजर अनुज राजपूत की दिल्ली में सगाई हुई थी. 12वीं तक अनुज ने चंडीगढ़ में पढ़ाई की थी. इसके बाद वह एनडीए की पढ़ाई करने देहरादून चले गए थे.

जानकारी मिलते ही कश्मीर पहुंचे माता-पिता

अनुज राजपूत के निधन की जानकारी मिलते ही उनके घर के बाहर लोगों का तांता लग गया था. परिवार वाले पहले ही जम्मू कश्मीर निकल चुके थे. लेकिन फिर भी घर के बाहर भीड़ कम नहीं हुई और सब अनुज के इस तरह चले जाने से हैरान और दुखी थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज के पिता पंचकूला के जिला कोर्ट में एडवोकेट हैं. वहीं मां सरकारी स्कूल में टीचर हैं. ये लोग 12 साल से पंचकूला के सेक्टर 20 में रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement