Advertisement

उडुपी कॉलेज हादसा: सीएम सिद्धारमैया बोले- SIT को सौंपने का सवाल ही नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीने में उडुपी, मैंगलोर और तटीय क्षेत्र में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि वह कुछ इलाकों का दौरा करेंगे जहां बारिश के कारण नुकसान हुआ है. सीएम ने समीक्षा बैठक करने की भी बात की. सीएम ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मॉरल पुलिसिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता.

सिद्धारमैया- फाइल फोटो सिद्धारमैया- फाइल फोटो
ऐश्वर्या पालीवाल/नागार्जुन
  • मैंगलोर,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

उडुपी कॉलेज वीडियो रिकॉर्डिंग मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जांच DYSP स्तर के अधिकारी कर रहे हैं और मामला एसआईटी को सौंपने का सवाल ही नहीं उठता. CM आज मैंगलोर में मीडिया से बात कर रहे थे.

केंद्रीय महिला आयोग की सदस्यों ने दौरा कर जांच की है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज के टॉयलेट में कोई कैमरा नहीं लगा था. महिला आयोग की सदस्यों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
 
गृह मंत्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कि यह मामला दोस्तों के बीच का था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो मामला दर्ज नहीं होता. हो सकता है कि कॉलेज के छात्रों ने कोई शरारत की हो. लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है और एफ.आई.आर. दाखिल कर न्यायालय में प्रस्तुत भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामला एसआईटी को सौंपने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि जांच डीवाईएसपी स्तर का अधिकारी कर रहा है.
 
बजट में तटीय क्षेत्र को दी गई सुविधाओं का जिक्र 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीने में उडुपी, मैंगलोर और तटीय क्षेत्र में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि वह कुछ इलाकों का दौरा करेंगे जहां बारिश के कारण नुकसान हुआ है. सीएम ने समीक्षा बैठक करने की भी बात की.

Advertisement

मोरल पुलिसिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई
सीएम ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मॉरल पुलिसिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता.

सौजन्या हत्याकांड
सीएम ने कहा कि सौजन्या रेप और मर्डर केस का निपटारा सीबीआई कोर्ट में हो गया है. अभिभावकों और कार्यकर्ताओं ने मामले की दोबारा जांच की मांग की है. सीएम ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जा सकती है. कानून के मुताबिक, हाई कोर्ट में अपील दायर करनी होती है. सीएम ने कहा कि वह फैसला पढ़ने के बाद फैसला करेंगे. यदि अपील दायर करने की गुंजाइश होती तो वे अपील दायर करते.

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेवजह सोशल मीडिया पर सरकार या किसी व्यक्ति के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए कि सरकार सिर्फ आलोचना करने पर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने कहा कि हम आलोचना पर कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन अगर झूठी खबर फैलाई गई तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों पर झूठी खबर फैलाना व्यक्तिगत नुकसान पहुंचाने से अलग है.

Advertisement

तेजस्वी सूर्या का बयान
उडुपी कॉलेज मामले पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हिंदू लड़कियों पर उडुपी कॉलेज का 'शरारत' दिखाता है कि कांग्रेस के लिए महिलाओं की गरिमा, कमजोर वर्गों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक तुष्टिकरण है. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जब पीएम बोलेंगे तो विपक्ष भाग जाएगा. चर्चा नहीं, व्यवधान ही विपक्ष का मूलमंत्र है.

सांप्रदायिक हिंसा पर उन्होंने कहा कि कोई भी देख सकता है कि कैसे कांग्रेस और विपक्ष 2024 से पहले आग भड़का रहे हैं. राजीव गांधी की प्रतिमा के निर्माण पर सूर्या ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पास विकास के लिए कोई धन नहीं है, लेकिन अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए धन उपलब्ध हैं. 
उन्होंने राजीव गांधी की मूर्ति के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है, लेकिन कन्नड़ पहचान का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी, भुवनेश्वरी देवी की मूर्ति का काम रोक दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement