Advertisement

Ugadi के जश्न के दौरान मंदिर में भक्तों के बीच मारपीट, दुकानों में तोड़फोड़, लगाई आग

आंध्र प्रदेश के करनूल (Kurnool) स्थित मंदिर में भक्तों के बीच मारपीट हो गई है. यह मारपीट कन्नड़ और तेलुगु भक्तों के बीच Mallikarjun Swami मंदिर में हुई है.

CLASH CLASH
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • मंदिर की दुकानों में की तोड़फोड़
  • मामूली बहस से शुरू हुआ विवाद

आंध्र प्रदेश के करनूल स्थित मंदिर में भक्तों के बीच मारपीट हो गई है. यह मारपीट कन्नड़ और तेलुगु भक्तों के बीच मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में हुई है.

खबर है कि बुधवार को श्रीशैलम के भ्रामरांभा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दो दिवसीय उगादी उत्सव (गुड़ी पड़वा) में भाग लेने के लिए भक्तों का एक समूह कर्नाटक से आया था. यहां बातचीत में कुछ झड़प होने के बाद स्थानीय होटल कर्मचारियों ने एक कन्नड़ भक्त पर हमला किया. बदले में उसके साथियों ने मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों की दुकानों पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इससे स्थानीय तेलुगु दुकानदार बुरी तरह भड़क गए और इस समूह के वाहनों और सामानों को तोड़फोड़ दिया. 

Advertisement

इस सबके के चलते हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इलाके के सीआई ने बताया कि"हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, और अब स्थिति नियंत्रण में है."  

बता दें कि उगादी का जश्न मनाने के लिए पूरे दक्षिण भारत और महाराष्ट्र से हजारों भक्त श्रीशैलम पहुंचते हैं और भगवान शिव और देवी ब्रमराम्बिका की पूजा करते हैं.यहां विशेष रूप से उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. 

वहीं इस बवाल के बाद विहिप की श्रीरंगपट्टन मैसूर इकाई  ने गैर हिंदुओं को मंदिर और मंदिर ट्रस्टों में नौकरी नहीं देने की मांग को लेकर ने तहसीलदार से मुलाकात की है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement