Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय भंडारी को भारत लाने का रास्ता साफ! ब्रिटेन की गृह मंत्री ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश

भंडारी पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में काला धन विदेश भेजा था. टैक्स देने से बचा जा सके, इसलिए अपने साथियों की मदद से भंडारी ने काफी पैसा बाहर भेजा. इस वजह से नेशनल एक्सचेंजर को बड़ा नुकसान हुआ. बाद में संजय भंडारी के प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी कनेक्शन सामने आए थे.

संजय भंडारी (File Photo) संजय भंडारी (File Photo)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

आर्म्स डीलर संजय भंडारी को ब्रिटेन से भारत लाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. ब्रिटेन की कोर्ट के बाद अब ब्रिटिश सरकार ने भी भंडारी के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. यह आदेश ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया है. अब भंडारी के पास 12 जनवरी से सिर्फ 14 दिन का समय है. इतने समय में वह कोर्ट या गृह मंत्री के आदेश के खिलाफ आवेदन कर सकता है. इसके बाद उसे भारत प्रत्यर्पित करने की तैयारी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

इससे पहले ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भंडारी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. उसे साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई और ईडी दोनों ने ही उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आरोप तय किए थे. बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित किया हुआ है. जब से वो ब्रिटेन भागा है, उसे भारत लाने की कोशिश जारी है. भारत सरकार ब्रिटेन सरकार से कई बार अपील भी कर चुकी है. 

भंडारी पर क्या है आरोप?

असल में भंडारी पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में काला धन विदेश भेजा था. टैक्स देने से बचा जा सके, इसलिए अपने साथियों की मदद से भंडारी ने काफी पैसा बाहर भेजा. इस वजह से नेशनल एक्सचेंजर को बड़ा नुकसान हुआ. बाद में संजय भंडारी के प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से भी कनेक्शन सामने आए थे. साल 2016 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भंडारी से वाड्रा की 2012 की फ्रांस ट्रिप को लेकर भी कई सवाल पूछे थे.

Advertisement

रक्षा सौदों में रिश्वत लेने का भी आरोप

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक भंडारी के कई विदेशी कंपनियों में एसेट मौजूद हैं. लेकिन उनको लेकर कोई भी पारदर्शिता नहीं है और आज तक भंडारी ने उसको लेकर आयकर विभाग को कोई जानकारी नहीं दी. इस सब के अलावा संजय भंडारी पर एक और बड़ा आरोप चल रहा है. उस पर रक्षा सौदों में रिश्वत लेने का आरोप है. यूपीए के जामने में हुई कुछ डीलों को लेकर वो विवाद है जिसमें संजय भंडारी का नाम भी सामने आया है.

रेड में मिले थे रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज

साल 2016 में जब आयकर विभाग ने संजय भंडारी के आवास पर रेड मारी थी, वहां से रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज प्राप्त हुए थे. तब इसे आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का संभावित उल्लंघन माना गया था. उसके बाद ही भंडारी के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी हुआ था और वो भारत छोड़ विदेश भाग गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement