Advertisement

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने चलती कार में हटाई सीट बेल्ट, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी

ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की यात्रा के दौरान एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने देशभर में 100 से अधिक परियोजनाओं के लिए फंड देने के लिए सरकार की नई घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाया था. इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट उतार दिया था. विपक्षी लेबर पार्टी ने इस वीडियो को लेकर ऋषि सुनक पर निशाना साधा था.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
aajtak.in
  • लंदन,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कार में सोशल मीडिया वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाने के लिए माफी मांगी है. सुनक की ओर से कहा गया है कि यह एरर ऑफ जजमेंट था. ऋषि सुनक ने इस गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी. 

ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता जेमी डेविस ने कहा कि ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की यात्रा के दौरान आधिकारिक सरकारी कार में बैठे हुए एक वीडियो बनाते वक्त सीट बेल्ट हटाई. यह एरर ऑफ जजमेंट था. जेमी डेविस ने कहा कि ऋषि सुनक ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. सुनक का मानना है कि सभी को सीट बेल्ट पहनना चाहिए. ब्रिटेन में सीट बेल्ट न पहनना जुर्म है. इसके लिए यहां 500 पाउंड का जुर्माना भी लगता है. 

Advertisement

विपक्ष ने साधा था निशाना

दरअसल, ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की यात्रा के दौरान एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने देशभर में 100 से अधिक परियोजनाओं के लिए फंड देने के लिए सरकार की नई घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाया था. इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट उतार दिया था. विपक्षी लेबर पार्टी ने इस वीडियो को लेकर ऋषि सुनक पर निशाना साधा था. लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि ऋषि सुनक इस देश में सीट बेल्ट, अपने डेबिट कार्ड, ट्रेन सेवा और अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करना नहीं जानते हैं. 

इतना ही नहीं इसी दिन ऋषि सुनक के लिए की गई यात्रा व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष ने निशाना साधा था. ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व इंग्लैंड तक 28 मिनट की उड़ान टैक्सपेयर फंड पोषित जेट से भरी थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement