
Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी के बीच वहां पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र परेशान हैं. वहां अभी हालात सुधरे नहीं हैं. यूक्रेन में भारत के तमाम मेडिकल छात्र हैं. वे भारत आना चाहते हैं, लेकिन एयरलाइंस का किराया कई गुना तक बढ़ चुका है. इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy Ukraine) ने ताजा एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में रह रहे छात्र व अन्य नागरिक अनावश्यक रूप से कोई यात्रा न करें. छात्रों को भारत भेजने के लिए फ्लाइट्स के लिए कोशिश की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, Indian Embassy Ukraine की ओर से कहा गया है कि भारतीय नागरिक यूक्रेन में सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें. इसके अलावा दूतावास को यूक्रेन में अपनी उपस्थिति के बारे में जानकारी देते रहें, ताकि जरूरत होने पर दूतावास पहुंच सके. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सेवाएं देने के लिए दूतावास का कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा.
इन फ्लाइट्स में बुक कर सकते हैं टिकट
दूतावास (Indian Embassy Ukraine) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय छात्र घबराएं नहीं. भारतीय दूतावास को कई अपीलें प्राप्त हो रही हैं. यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानें न होने की समस्या आ रही है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ानें बुक करें. इस समय यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस, Air अरब, फ्लाई दुबई, कतर एयरवेज आदि उड़ानें संचालित हैं.
जरूरत को देखते हुए शुरू की जाएंगी और उड़ानें
इसके अलावा दूतावास की ओर से यह भी कहा गया है कि जरूरत को देखते हुए और भी उड़ानें शुरू की जा रही हैं. इसमें इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर इंडिया आदि कंपनी भी उड़ान शुरू करेंगी. ये उड़ानें शुरू होने पर दूतावास की ओर से सूचना दे दी जाएगी. छात्र अस्थाई रूप से यूक्रेन को छोड़कर जा सकते हैं.