Advertisement

Ukraine Russia News: यूक्रेन के पड़ोसी देशों में मोर्चा संभालेंगे PM मोदी के चार मंत्री, फंसे छात्रों को निकालने की रणनीति

Indians in Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने नई रणनीति बनाई है. इसके तहत चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा.

यूक्रेन से बच्चों के लौटने पर परिवारवाले भावुक हैं (फोटो- अहमदाबाद, PTI) यूक्रेन से बच्चों के लौटने पर परिवारवाले भावुक हैं (फोटो- अहमदाबाद, PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • यूक्रेन से भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत लाया जा रहा है
  • ऑपरेशन गंगा के तहत छठी फ्लाइट में 240 लोग भारत लौटे

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने नई रणनीति बनाई है. इसके तहत चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. फिर ये मंत्री यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों से बातचीत और उनको निकालने के प्रबंध कराएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इनको भारत का 'विशेष दूत' बनाकर भेजा जाएगा.

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें यह फैसला हुआ कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल भी शामिल थे.

Advertisement

यूक्रेन के पड़ोसी देशों में कौन-कौन से मंत्री जाएंगे

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova)  जाएंगे. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia), हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova)  जाएंगे. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia), हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.

यह भी पढ़ें - Ground Report: यूक्रेन के शहर बने जंग का मैदान, इन पांच बड़े शहरों में चल रही है आमने-सामने की जंग

यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई जंग का आज पांचवां दिन है. फिलहाल रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन उसको सफलता नहीं मिली है. सोमवार सुबह भी वहां धमाके सुने गए थे.

Advertisement

भारतीयों को लेकर भारत आई पांचवीं फ्लाइट

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. इसके तहत छठी फ्लाइट भी भारत में लैंड कर चुकी है. इसके तहत 240 भारतीय लौटकर दिल्ली आए हैं. इनको बुडापेस्ट, (हंगरी) के रास्ते से लाया गया है. इससे पहले पांचवी फ्लाइट सोमवार सुबह भारत आई थी. इसमें 249 भारतीय नागरिकों को लेकर आया गया है. यह फ्लाइट खारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई थी. भारत आकर एक छात्रा ने कहा, 'हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है. यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम आशाहीन हो गए थे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement