Advertisement

'उमर खालिद के लिए चलाया जा रहा था झूठा नैरेटिव...', दिल्ली पुलिस ने कड़कड़़डूमा कोर्ट में दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि #FREEUMARKHALID हैशटैग का इस्तेमाल कर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. उसके व्हाट्सएप चैट से भी पता चलता है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया पर झूठी कहानियां गढ़ी गईं. इसके जवाब में खालिद के वकील ने कहा कि मामले का मूल्यांकन प्रत्येक व्यक्ति के बारे में मौजूद तथ्यों को देखकर किया जाना चाहिए.

दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद है उमर खालिद दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद है उमर खालिद
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

2020 के दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उमर खालिद के लिए जमानत की सुनवाई को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया पर कहानियां गढ़ने का काम किया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उमर खालिद ने दावा किया कि उसे मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा, लेकिन वह खुद मीडिया के साथ खेल रहा था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आकार पटेल, एमनेस्टी इंटरनेशनल, तीस्ता सीतलवाड़ ने भी खालिद का समर्थन किया. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि #FREEUMARKHALID हैशटैग का इस्तेमाल कर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. उसके व्हाट्सएप चैट से भी पता चलता है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया पर झूठी कहानियां गढ़ी गईं. इसके जवाब में खालिद के वकील ने कहा कि मामले का मूल्यांकन प्रत्येक व्यक्ति के बारे में मौजूद तथ्यों को देखकर किया जाना चाहिए. अगर दस गवाह मेरा नाम लेते हैं, तो क्या यह मेरे खिलाफ आतंकवाद का मामला बनता है? खालिद के वकील ने कहा कि मैंने कोई आतंकवादी कृत्य नहीं किया है. मेरे पास से कोई जब्ती भी नहीं हुई है.

कभी-कभी बिना गवाहों के भी सिर्फ मनमाने बयानों के आधार पर मुझ पर आतंकवादी कृत्य का आरोप थोपा जा रहा है. मेरे मामले में एक गवाह ने कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर अचानक दो सप्ताह बाद उसने कुछ कहा. खालिद के वकील ने कहा कि आरोपियों की सिर्फ मुलाकात का मतलब आतंकवाद नहीं है. आज की सुनवाई पूरी हुई । 24 अप्रैल को अब अगली सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement