Advertisement

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज ढहा, 17 मजदूरों की मौत, अभी भी मलबे में दबे 30 से 40 मजदूर

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां राजधानी आइजोल के पास अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज ढह गया. इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. ये संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि करीब 30 से 40 मजदूर फिलहाल मलबू में दबे हुए हैं.

आइजोल में रेल ओवरब्रिज ढहने से कई मजदूरों की मौत हो गई. आइजोल में रेल ओवरब्रिज ढहने से कई मजदूरों की मौत हो गई.
aajtak.in
  • आइजोल,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास अंडर कंस्ट्रक्शन रेल ब्रिज ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो हुई है. बताया जा रहा है कि अब भी 30 से 40 मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. इन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

Advertisement

वहीं, पश्चिम बंगाल के मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने बताया है कि मिजोरम में हुए हादसों में अब तक मालदा के 13 मजदूरों की मौत हुई है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. शव को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा.

कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचाई

मिजोरम के जिस रेल ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पर मजदूर काम कर रहे थे. उस पुल नंबर 196 की ऊंचाई 104 मीटर है. यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से भी 42 ज्यादा ऊंचा है. इस ब्रिज से रेलवे ट्रैफिक चालू होने के बाद मिजोरम देश के विशाल रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,'जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हू. बचाव अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.'

रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे की तरफ से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है. रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और मामूली चोट आने पर 50 हजार रु. की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement