Advertisement

बस में अचानक चीखने और खांसने लगी महिलाएं..., शख्स ने मुंह पर फेंका केमिकल

विशाखापत्तनम में एक शख्स ने बस में यात्रा कर रही तीन महिलाओं पर कथित तौर पर एक अज्ञात कैमिकल फेंक दिया. ऐसे में महिलाएं एकदम से खांसने और चिल्लाने लगीं. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

बस में शख्स ने महिलाओं पर फेंका कैमिकल (ai image) बस में शख्स ने महिलाओं पर फेंका कैमिकल (ai image)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • विशाखापत्तनम ,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

विशाखापत्तनम में एक भयावह घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने बस में यात्रा कर रही तीन महिलाओं पर कथित तौर पर एक अज्ञात कैमिकल फेंक दिया. यह घटना आईटीआई जंक्शन पर हुई, जब बस गिरिजालक जा रही थी.

घटना के समय वहां मौजूद लोगों के अनुसार कैमिकन गिरते ही महिलाएं चिल्लाने लगीं और जोर से खांसने लगीं, जिससे ड्राइवर को तुरंत बस रोकनी पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जांच का नेतृत्व कांचेरापालम सीआई चंद्रशेखर कर रहे हैं. चन्द्रशेखर ने कहा,'हम जांच कर रहे हैं कि हमले में इस्तेमाल किया गया पदार्थ वास्तव में एसिड था या कोई अन्य रसायन.'

हालांकि यहां मालूम नहीं पड़ा है कि फेंका गया कैमिकल क्या था लेकिन महिलाओं पर सार्वजनिक जगहों पर एसिड फेंके जाने के कई मामले रोजाना सामने आते हैं. इसी साल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ऐसा मामला सामने आया था.यहां एलएलबी की छात्रा पर दो अज्ञात युवकों ने एसिड अटैक (Acid Attack) कर दिया था. इस घटना में छात्रा के साथी वकील भी घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.

Advertisement

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह थर्ड ईयर में पढ़ रही है. वकालत का कामकाज सीखने के लिए वह अपने गांव के ही एक अधिवक्ता के साथ रोज की तरह मंगलवार को पीलीभीत कचहरी आई थी. काम खत्म करके साथी वकील के साथ बाइक से थाना मांधोटांडा क्षेत्र स्थित अपने गांव वापस जा रही थी जब उसपर ये हमला हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement