Advertisement

भारत बंद से पहले कृषि मंत्री से मिले कुछ किसान संगठन, बोले- रद्द न करें कृषि कानून

भारत बंद से पहले हरियाणा के कुछ संगठनों ने सोमवार शाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए कानूनों को रद्द नहीं करने की मांग की गई है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  (फोटो-PTI) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो-PTI)
राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST
  • MSP और मंडी व्यवस्था जारी रखने के पक्षधर
  • नए कानूनों का इन किसानों ने किया समर्थन
  • कृषि मंत्री बोले- नए कानून से बढ़ेगा निवेश

भारत बंद से पहले हरियाणा के कुछ संगठनों ने सोमवार शाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए कानूनों को रद्द नहीं करने की मांग की गई है.

हरियाणा के प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. प्रगतिशील किसान संगठन का कहना था कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए नए कानून को कायम रखा जाए. पीएफओ और प्रगतिशील किसान संगठन ने कहा कि हम MSP और मंडी व्यवस्था जारी रखने के पक्षधर हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इन किसान संगठनों ने कृषि मंत्री से कहा कि लेकिन हम आपसे मांग करते हैं कि किसानों के सुझावों को शामिल करते हुए इन कानूनों को जारी रखा जाए. समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रगतिशील किसान संगठन, सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कहा कि विरोध कर रहे किसानों को गुमराह किया जा रहा है. पीएम ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी और मंडी सिस्टम बना रहेगा.  

हरियाणा से आए किसानों ने कृषि मंत्री को सौंपा पत्र

 

हरियाणा के इन किसान संगठनों से मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कानून के जरिये और अन्य योजनाओं के जरिये खेती के क्षेत्र में निजी निवेश पहुंचे. खेती में आमदनी बढ़नी जरूरी है. कृषि कानून किसानों के भले के लिए हैं. इन कानूनों और योजनाओं के माध्यम से निजी निवेश के रास्ते खुले हैं. इससे किसानों का विकास होगा. निजी निवेश से रोजगार बढ़ेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement