Advertisement

Defence Budget India 2023: चीन का डिफेंस बजट भारत से तीन गुना ज्यादा, जानिए पाकिस्तान और बाकी पड़ोसी देश कहां ठहरते हैं

India's Defence Budget: भारत का रक्षा बजट इस बार 69 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया है. लेकिन हैरानी ये है कि चीन का रक्षा बजट भारत से तीन गुना ज्यादा है. अगर बाकी पड़ोसी देशों का रक्षा बजट मिला लें तो भी वो सवा लाख करोड़ तक नहीं पहुंचते. जानिए भारत का रक्षा बजट और ताकत बाकियों की तुलना में...

भारत का रक्षा बजट इस बार स्वदेशीकरण को लेकर भी बढ़ाया गया है. (फोटोः एपी) भारत का रक्षा बजट इस बार स्वदेशीकरण को लेकर भी बढ़ाया गया है. (फोटोः एपी)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

भारत का रक्षा बजट इस बार 5.94 लाख करोड़ रुपए है. जबकि, पिछली बार 5.25 लाख करोड़ रुपये के आसपास था. यानी करीब 69 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है. असल में जिस देश की सीमाएं ज्यादा देशों से लगती है, उसे ज्यादा सुरक्षा के लिए ज्यादा एहतियात बरतने होते हैं. ज्यादा सैनिक, अधिक हथियारों की जरुरत होती है. इसलिए उनका बजट भी बढ़ जाता है. 

Advertisement

भारत की सीमाएं सात देशों से मिलती हैं. जबकि चीन की 14 देशों से. पाकिस्तान की सिर्फ चार देशों से. यहां का डिफेंस बजट अच्छा होता है. अफगानिस्तान छह देशों से सीमाएं बांटता है लेकिन फिलहाल वहां तालिबान शासन है, तो न तो सेना का पता है. न ही बजट का. पिछली बार की सरकार में जो बजट था वो करीब 405 करोड़ रुपए का था. चीन कापिछला रक्षा बजट सबसे ज्यादा है. करीब 19 लाख करोड़. पाकिस्तान का पिछला रक्षा बजट करीब 61 हजार करोड़ था. 

बांग्लादेश का पिछला रक्षा बजट 31 हजार करोड़ रुपए का था. श्रीलंका का 9 हजार करोड़ और नेपाल का 3579 करोड़ रुपए. अब जैसे नेपाल और अफगानिस्तान ये चारों तरफ जमीन से घिरे हैं, तो उन्हें नौसेना की जरुरत नहीं है. इसलिए उनका खर्च नेवी के मामले में बच गया. चीन की सीमाएं 14 देशों से सटी हैं, ज्यादातर से विवाद है. जिनसे नहीं भी है, वहां पर भी सुरक्षा तो करनी पड़ेगी. इसलिए उसके सैनिक, हथियार और रक्षा बजट ज्यादा है. 

Advertisement

रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इसमें से 2.70 लाख करोड़ रुपए सेना, नौसेना और वायुसेना पर खर्च होंगे. हथियारों की खरीद के लिए 1.62 लाख करोड़ दिए गए हैं. 

चीन सबसे बड़े रक्षा बजट के मामले में दुनिया में दूसरा देश है.  (फोटोः गेटी)

चीन
क्षेत्रफलः  95.96 लाख वर्ग किमी. 
सीमाएंः चीन करीब 14 देशों से अपनी सीमाएं बांटता है. ये हैं अफगानिस्तान (76 किलोमीटर), भूटान (470 किलोमीटर- विवादित), भारत (3488 किलोमीटर- विवादित), कजाकिस्तान (1533 किलोमीटर), किर्गिस्तान (1533 किलोमीटर), लाओस (423 किलोमीटर), मंगोलिया (4677 किलोमीटर), म्यांमार (2185 किलोमीटर), नेपाल (1440 किलोमीटर), उत्तरी कोरिया (1416 किलोमीटर), पाकिस्तान (596 किलोमीटर- कुछ हिस्सा विवादित), रूस (3645 किलोमीटर), ताजिकिस्तान (414 किलोमीटर) और वियतनाम (1283 किलोमीटर).
रक्षा बजटः चीन दुनिया में दूसरा सबसे अधिक रक्षा बजट वाला देश है. ग्लोबल फायर के अनुसार इसका पिछला रक्षा बजट 230,000,000,000 डॉलर्स है. यानी 18.82 लाख करोड़ रुपये. इससे ऊपर सिर्फ अमेरिका का रक्षा बजट है. 
सैन्य बलः  20 लाख सक्रिय, कुल विमानः 3284, फाइटर जेटः 1199, अटैक हेलिकॉप्टरः  281, टैंकः 4950, आर्टिलरीः 4229, नौसैनिक फ्लीटः 730, एयरक्राफ्ट करियरः  02, पनडुब्बीः 78

भारत
क्षेत्रफलः
32.87 लाख वर्ग किलोमीटर है. 
सीमाएंः भारत का 13,888 किलोमीटर लंबा शेयर्ड बॉर्डर है. भारत सात देशों से सीमाएं बांटता है. चीन (3488 किलोमीटर), पाकिस्तान (3310 किलोमीटर), भूटान (578 किलोमीटर), म्यांमार (1643 किलोमीटर), अफगानिस्तान (106 किलोमीटर), नेपाल (1752 किलोमीटर) और बांग्लादेश (4096 किलोमीटर). 
रक्षा बजटः इस मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. इसका रक्षा बजट 5.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा. 
सैन्य बलः 14.50 लाख सक्रिय, कुल विमानः 2210, फाइटर जेटः 577, अटैक हेलिकॉप्टरः 36, टैंकः 4614, आर्टिलरीः 3410, नौसैनिक फ्लीटः 295, एयरक्राफ्ट करियरः 02, पनडुब्बीः 18

Advertisement
jपाकिस्तान रक्षा बजट के मामले में दुनिया के 30 बड़े देशों में 29वें नंबर पर आता है. (फोटोः गेटी)

पाकिस्तान 
क्षेत्रफलः
8.81 लाख वर्ग किलोमीटर. 
सीमाएंः पश्चिम में ईरान (959 किलोमीटर), उत्तर और उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान (2430 किलोमीटर), उत्तर-पूर्व में चीन (559 किलोमीटर), पूर्व और दक्षिण-पूर्व में भारत.
रक्षा बजटः ग्लोबल फायर के अनुसार पाकिस्तान का रक्षा बजट 7,500,000,000 डॉलर्स हैं. यानी 61,354 करोड़ रुपये से ज्यादा. 30 बड़े रक्षा बजट वाले देशों में पाकिस्तान 29वें नंबर पर आता है. 
सैन्य बलः 6.54 लाख सक्रिय, कुल विमानः 1413, फाइटर जेटः 363, अटैक हेलिकॉप्टरः 58, टैंकः 3712, आर्टिलरीः 4570, नौसैनिक फ्लीटः 114, पनडुब्बीः 9

बांग्लादेश
क्षेत्रफलः 1.48 लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा. 
सीमाएंः बांग्लादेश अपनी जमीनी सीमाओं को सिर्फ दो देशों के साथ बांटता है. भारत (4155 किलोमीटर) और म्यांमार (273.58 किलोमीटर). 
रक्षा बजटः बांग्लादेश का रक्षा बजट 3,890,400,000 डॉलर्स है. यानी 31 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा. 
सैन्य बलः 1.65 लाख सक्रिय, कुल विमानः  204, फाइटर जेटः 44, टैंकः 281, आर्टिलरीः 400, नौसैनिक फ्लीटः 112, पनडुब्बीः 2

श्रीलंका की सेना की सीमाएं ऐसे किसी देश से नहीं जुड़ती जिससे उसका संघर्ष हो. (फोटोः गेटी)

श्रीलंका
क्षेत्रफलः  65,612 वर्ग किलोमीटर
सीमाएंः मालदीव्स और भारत के साथ समुद्री सीमाओं को बांटता है. 
रक्षा बजटः श्रीलंका का रक्षा बजट है 1110000000 डॉलर्स. यानी 9082 करोड़ रुपए. 
सैन्य बलः 2.50 लाख सक्रिय, कुल विमानः 86, फाइटर जेटः 5, अटैक हेलिकॉप्टरः 9, टैंकः 182, आर्टिलरीः 234, नौसैनिक फ्लीटः 275

Advertisement

अफगानिस्तान
क्षेत्रफलः 6.47 लाख वर्ग किलोमीटर
सीमाएंः अफगानिस्तान छह देशों के साथ अपनी सीमाएं बांटता है. ये हैं- तुर्कमेनिस्तान (804 किलोमीटर), पाकिस्तान (2670 किलोमीटर), ताजिकिस्तान (1357 किलोमीटर), ईरान (921 किलोमीटर), उजबेकिस्तान (144 किलोमीटर) और चीन (91 किलोमीटर).  
रक्षा बजटः अफगानिस्तान का पिछला रक्षा बजट 49525000 डॉलर्स का था. यानी 405 करोड़ रुपये से ज्यादा. लेकिन फिलहाल वहां तालिबान की सरकार है. इसलिए किसी तरह के बजट की कोई उम्मीद नहीं है. 
सैन्य बलः है ही नहीं. कुल विमानः है ही नहीं. फाइटर जेटः है ही नहीं. अटैक हेलिकॉप्टरः है ही नहीं. टैंकः है ही नहीं, आर्टिलरीः 60 

नेपाल
क्षेत्रफलः 1.47 लाख वर्ग किलोमीटर.
सीमाएंः नेपाल सिर्फ दो देशों से सीमा बांटता है. चीन के साथ 1236 किलोमीटर और भारत के साथ 1690 किलोमीटर. 
रक्षा बजटः नेपाल का 437580000 डॉलर्स है. यानी 3579 करोड़ रुपए से ज्यादा. 
सैन्य बलः 95 हजार सक्रिय, कुल विमानः 15

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement