Advertisement

Parliament Live: 'हमने कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए दिए 1.52 लाख करोड़', राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2024, 5:31 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र के आठवें दिन लोकसभा में रेल और शिक्षा मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है. राज्यसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिया. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. मॉनसून सत्र के आठवें दिन आज लोकसभा में रेल और शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है. वहीं, राज्यसभा में आज आम बजट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बजट पर चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया.

5:31 PM (6 महीने पहले)

मोदीजी सीएम रहे हैं, जानते हैं राज्यों की तकलीफ- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदीजी खुद भी मुख्यमंत्री रहे हैं, वे राज्यों की तकलीफ जानते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों को हर पैसा समय पर दिया जा रहा है. 1996 से जो 82 हजार करोड़ रुपये पेंडिंग थे, वह भी हमने 2022 में दिया.

5:20 PM (6 महीने पहले)

डीजीपी की नियुक्ति में यूपीएससी का रोल क्यों, वित्त मंत्री ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री गुमराह कर रहे हैं. डीजीपी अपॉइंटमेंट्स पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था जिसमें कोर्ट ने कहा था कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य की ओर से की जाएगी. राज्य तीन सबसे वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का पैनल यूपीएससी को भेजेगा और यूपीएससी इस पर फैसला लेगा. यह पुलिस रिफॉर्म को लेकर केस था. इस पर रणदीप सुरजेवाला ने पॉइंट ऑफ  ऑर्डर रेज करते हुए कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को इलेक्शन कमीशन की नियुक्तियों में क्यों फॉलो नहीं कर रही. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये पूरी तरह से इरेलिवेंट हैं. दिग्विजय सिंह ने इस पर कहा कि जब पी चिदंबरम सदन में रहेंगे, तब उनको मौका देंगे अपनी बात रखने का. इस पर सभापति ने कहा कि आपके सुझाव से हम सहमत हैं. वीसी की नियुक्ति पर आती हूं. कोर्ट ने रेग्युलेशन 2018 के तहत वीसी के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के तहत होगी. अगर राज्य और केंद्र के रूल को लेकर किसी तरह का कॉन्फ्लिक्ट होता है तो केंद्र का विधान लागू होगा.

5:01 PM (6 महीने पहले)

नीट लागू होने से पहली परीक्षा तक, सबकुछ यूपीए सरकार में हुआ- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने पांच सवाल किए, उनका उत्तर देना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आता है. ये 2005 से चला आ रहा है. एजुकेशन लोन की बात हुई. हमने देश में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक के लोन का ऐलान किया है. अग्निवीर के सुधारात्मक उपाय है. ये सुनिश्चित करेगा कि हमारे पास फ्रंटलाइन पर फिट सैनिक रहें. इससे भारतीय सैनिकों की एवरेज आयु कम होगी. 2014 में भारतीय सेना के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं था. आज हम अपने ही देश में बुलेटप्रूफ जैकेट का उत्पादन कर रहे हैं. इसी सदन में रक्षा मंत्री ने कहा था कि हम नहीं खरीद सकते क्योंकि पैसा नहीं है. अग्निवीर सेना को युद्ध के लिए तैयार रखने की योजना है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि नीट के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आने से पहले इनका बयान आया था. नीट एग्जाम को लागू किया गया था 2010 में. तब डीएमके के नेता मंत्री थे. 2012 में नीट अंडरग्रेजुएट इंट्रोड्यूस किया और 2013 में पहला एग्जाम कंडक्ट हुआ. सबकुछ यूपीए के समय में हुआ. नीट के लिए गजट को जब सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज किया गया, तब यूपीए ने इसे डिफेंड किया था. उन्होंने तत्कालीन एएसजी के बयान को भी कोट किया और कहा कि तमिलनाडु के कुछ सेंटर्स के छात्र नीट पास करते थे और 2022-2023 में इनका पास परसेंटेज भी अधिक रहा था. अब देश के बाकी जगह से छात्र भी नीट क्वालिफाई कर रहे हैं. इसलिए ही विरोध हो रहा है. उन्होंने कई छात्रों के नाम भी गिनाए.

4:44 PM (6 महीने पहले)

नॉन टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ा- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि टैक्स रेवेन्यू में प्रभावशाली इजाफा देखा गया है. उन्होंने कहा कि मीटर लगाए जाने से बिजली के मामले में बिलिंग और कलेक्शन में सुधार हुआ है. इसकी वजह से नॉन टैक्स रेवेन्यू भी 2022-23 के 5148 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 6500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह एक बड़ा कदम है.

Advertisement
4:36 PM (6 महीने पहले)

आर्टिकल 35 A और 370 नहीं थे संविधान का हिस्सा- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्टिकल 35 A और 370 संविधान का हिस्सा नहीं थे. इसे बस संविधान के साथ जोड़ा गया था यह कहते हुए कि, "ये भी संविधान का हिस्सा है." इसे जोड़ने के लिए कभी वैध तरीके से संशोधन नहीं लाया गया. आज जो संविधान हाथ में लेके घूमते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या ये धोखा नहीं था.

4:15 PM (6 महीने पहले)

कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए पिछले साल से अधिक दिया- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने 25 क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई है, दो पर कस्टम ड्यूटी हटाई है. हम ई-वेहिकल पॉलिसी लेकर आए हैं जिससे भारत ई-वेहिकल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बने. उन्होंने स्टार्टअप्स से जुड़े आंकड़े बताए और कहा कि प्राइवेट सेक्टर के साथ रिसर्च को बढ़ावा दिया जा रहा है. कैपिटल एक्सेपेंडिचर के लिए पिछले साल के मुकाबले अधिक आवंटित किया गया है. वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार के समय के आंकड़े भी गिनाए.

3:56 PM (6 महीने पहले)

राज्यों को पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक पैसा दिया- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारत, भारत के फेडरल स्ट्रक्चर को लेकर संदेह का वातावरण बनाया जा रहा है. ये स्वस्थ परंपरा नहीं है. हम शुरुआत से ही एक देश, एक निशान, एक विधान कहते आए हैं. कांग्रेस पार्टी अलगाववादियों के लिए रेड कार्पेट बिछाती रही है. कोऑपरेटिव फेडरलिज्म को लेकर इस सदन में काफी बात हुई. बताना चाहती हूं कि राज्यों को 22 लाख 90 हजार 182 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले वित्तीय वर्ष से ज्यादा हैं. बजट स्पीच में दो राज्यों को गया है और बाकी राज्यों को कुछ नहीं दिया गया, ये इंडी अलायंस की तरफ से प्रोपेगैंडा फैलाया गया.

3:45 PM (6 महीने पहले)

कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए बजट में  1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. ये धनराशि पिछले वर्ष से 8000 करोड़ रुपये ज्यादा है. तुलना के लिए बता दूं कि 2013-14 में UPA सरकार के अंतिम वर्ष में कृषि के लिए सिर्फ 30000 करोड़ रु का आवंटन हुआ था. उन्होंने ये भी कहा कि इस सदन को 2021-22 में वचन दिया था कि 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को 4.5% के नीचे लाने के लिए काम करेंगे. 2021 में राजकोषीय घाटा 9.2% तक पहुंच गया था. हम अपने लक्ष्य को पूरा करने के रास्ते पर चल रहे हैं.

2:56 PM (6 महीने पहले)

वायनाड लैंडस्लाइड को लेकर संसद में क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'हमने 23 जुलाई को ही भेजी थी अर्ली वार्निंग...', वायनाड लैंडस्लाइड पर संसद में बोले गृह मंत्री अमित शाह 

 

Advertisement
1:58 PM (6 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को लेकर मंत्री ने दिया ये जवाब

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल में एक्सप्रेस-वे लेकर सवाल पर राज्यसभा में ट्रांसपोर्ट और राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि ये चारो नेशनल हाईवेज हैं, ये डीपीआर स्टेज पर हैं अभी. डीपीआर का भी काम चल रहा है.

 

1:42 PM (6 महीने पहले)

वायनाड के सांसद वहां के मुद्दे संसद में उठाते तो इन जानों को बचाया जा सकता था- नागर

Posted by :- Bikesh Tiwari

 यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि वायनाड ने भी पांच साल के लिए सांसद चुना. उन्होंने देशभर में घूम-घूमकर कमियां निकालीं, वायनाड के मुद्दों को उठाते तो इन जानों को बचाया जा सकता था. वायनाड ने जितने विश्वास के साथ उनको जिताकर भेजने का काम किया, वहां से छोड़कर भाग गए और आज तीन दिन हो गया लेकिन दुखद घटना पर दर्द बांटने गए भी नहीं. इसकी जांच होनी चाहिए.

1:32 PM (6 महीने पहले)

'वायनाड लैंडस्लाइड को घोषित करें राष्ट्रीय आपदा', केरल के सांसदों की मांग 

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस की सांसद जीबी मथेर से लेकर सीपीआईएम के वी शिवदासन तक, केरल के सांसदों ने इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.

1:30 PM (6 महीने पहले)

जब सभापति ने की लंबी उम्र की कामना, खड़गे बोले- और ज्यादा नहीं जीना चाहता

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'ऐसे माहौल में और ज्यादा जीना नहीं चाहता....', संसद में क्यों बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

1:29 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में वायनाड की आपदा पर हो रही है चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में वायनाड की आपदा पर चर्चा हो रही है. वायनाड आपदा पर चर्चा की शुरुआत से पहले बीजेपी सांसद अरुण सिंह ने सरकार की ओर से उठाए गए कदम गिनाए और साथ ही राहत कार्य की प्रगति को लेकर भी जानकारी दी.

 

Advertisement
12:33 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में RSS को लेकर टिप्पणी पर हंगामा, सभापति बोले- ये संविधान का उल्लंघन

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में संघ को लेकर एक सदस्य की टिप्पणी पर हंगामा हो गया. प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल में संघ के जिक्र पर सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति की गई. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संघ ऐसा संगठन है जो राष्ट्रीय विकास और संस्कृति के लिए कार्य करता है. देश के विकास में हर संगठन, हर नागरिक योगदान दे रहा है. ये टिप्पणी संविधान के खिलाफ है.

12:21 PM (6 महीने पहले)

कांग्रेस ने वायनाड पर मांगा जवाब

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस ने वायनाड आपदा का मुद्दा उठाया. केसी वेणुगोपाल ने सरकार से जवाब की मांग की. इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि तीन से चार बजे के बीच जानकारी दी जाएगी.

12:20 PM (6 महीने पहले)
12:16 PM (6 महीने पहले)

लोकसभा में पेश हुआ एयरक्राफ्ट बिल 2024 

Posted by :- Bikesh Tiwari

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच एयरक्राफ्ट बिल 2024 पेश किया.

11:41 AM (6 महीने पहले)

आपके नियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही बाधित करने आए हैं- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि पहले ही तय हो चुका है कि कोई भी सदन में तख्ती लेकर नहीं आएगा. आप नियोजित तरीके से सदन में गतिरोध करना चाहते हैं, कार्यवाही बाधित करने आए हैं. ऐसे नहीं चलेगा. आपके पास कोई मुद्दा नहीं है.

Advertisement
11:30 AM (6 महीने पहले)

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.

11:13 AM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत को सदन ने दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत को बधाई दी.

11:09 AM (6 महीने पहले)

वायुयान अधिनियम पर चार घंटे होगी चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में वायुयान अधिनियम जब लोकसभा से पारित होकर आएगा, इस बिल पर चार घंटे चर्चा होगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने बैठक के बाद ये सिफारिश की है. सभापति जगदीप धनखड़ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि आज लंच ऑवर नहीं होगा.

11:07 AM (6 महीने पहले)

राज्यसभा के उपसभापति पैनल में शामिल हुए कुछ और सदस्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

सीमा द्विवेदी, फौजिया खान, सुष्मिता देव, गीता उर्फ चंद्रप्रभा, राजीव शुक्ला समेत कुछ और सदस्यों को राज्यसभा के उपसभापति के पैनल में शामिल किया गया है. सभापति जगदीप धनखड़ ने आसन से इसकी जानकारी दी.

11:06 AM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में आधिकारिक भाषा समिति के सदस्यों के चुनाव का प्रस्ताव पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आधिकारिक भाषा समिति के सदस्यों के सदस्यों के चुनाव का प्रस्ताव पेश किया.

Advertisement
11:04 AM (6 महीने पहले)

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.

10:59 AM (6 महीने पहले)

भाषा समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए गृह मंत्री पेश करेंगे प्रस्ताव

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में ऑफिशियल लैंगुएज कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे.

 

10:56 AM (6 महीने पहले)

 संसद में आज की कार्यवाही का क्या है एजेंडा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में आज भी आम बजट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बजट पर चर्चा जारी रहेगी. वहीं, लोकसभा में आज रेल और शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

10:53 AM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी. वित्त मंत्री ने एक दिन पहले ही लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया था. वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष के एक-एक वार पर पलटवार किया था.