Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget 2025: Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये रखा गया है. बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे. जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है. बजट पर तमाम नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं. जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से आम आदमी को बहुत फायदा मिलेगा. इससे बड़ा परिवर्तन आएगा. इससे आत्मनिर्भर भारत को गति मिलेगी. देश में टूरिज्म बढ़ा है. टूरिज्म से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. पांडुलिपि संरक्षण की दिशा में कदम उठा रही है. कृषि क्षेत्र पर सरकार का पूरा फोकस है. बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन देश की विकास यात्रा के लिए अहम दिन है. यह हर भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करता है. हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर्स के दरवाजे खोले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश किए आम बजट पर कहा कि ये जनता-जनार्दन का बजट है. ये बजट फॉर मल्टिप्लायर्स है. बढ़िया बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई. ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं का बजट है. रिफॉर्म की दिशा में बड़ा बजट है. इससे बड़ा परिवर्तन आएगा. विकसित भारत के मिशन को बढ़ाने वाला बजट है. आम आदमी की जेब भरने वाला बजट है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है. यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.
12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
वित्त मंत्री ने कहा- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे.
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है.
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा.
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी.
वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है. अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है. इसके बाद 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कर सुधारों को लागू करने में सरकार के एक दशक लंबे प्रयासों पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार के सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.
इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा, 'बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा.' वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा, 'मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.
बजट में ऐलान किया गया है कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में तब्दील किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है. 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है.
बजट में अब तक बड़े ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है. उन्होंने कहा, 'एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं. हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हम चाहते हैं कि एमएसएमई सेक्टर विकास करे. एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं. इससे करोड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. यह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है. इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में 'आत्मनिर्भरता' हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है.
निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की सूची बताई.
A) विकास में तेजी लाना
B) सुरक्षित समावेशी विकास
C) निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
D) घरेलू खर्च में वृद्धि, और
E) भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना.
वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि बजट विकास को गति देने के हमारी सरकार के प्रयास को जारी रखता है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुरक्षित करने और निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रखे हुए है.
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है.
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस 'GYAN' पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.
संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसकी शुरुआत से पहले ही कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बजट को लेकर कहा- बजट में INTENT और CONTENT होता है. हमें तो बजट से कोई अपेक्षा नहीं है, कोई उम्मीद नहीं है. देखते हैं कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए क्या करती है.
बजट सत्र के लिए सभी सांसदों के संसद पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने कहा, 'बजट आ रहा है लेकिन सपा की प्राथमिकता कुंभ है. लोगो को उनके अपने नहीं मिल रहे. लाशें आज भी वहां हैं, लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है. इतने पैसे खर्च करके प्रचार किया गया, लोगों को बुलाया गया, लेकिन व्यवस्था नहीं की.'
बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसे थोड़ी देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं.
कैबिनेट की बैठक में बजट 2025-2026 को मंजूरी दे दी गई है.
संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. बजट पेश होने से पहले इस कैबिनेट मीटिंग में बजट को मंजूरी दी जाएगी. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी.
पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत होगी. बजट पेश होने से पहले 10:25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंच गई हैं. बजट पेश होने से पहले 10:25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद मालविंदर कांग ने कहा,'बीजेपी किसान और नौजवान को कुछ नहीं देती है. मिडिल क्लास परेशान है. सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा मिला है. महंगाई कम होनी चाहिए. ये लोग (BJP) कहते हैं कि 80 लाख लोगों को राशन देते हैं. मतलब ये लोगों को इतना रोजगार भी नहीं देते हैं कि कोई अपने लिए 2 वक्त के खाने का इंतजाम कर लें.'
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी आई है. शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की है. निफ्टी 20 अंक ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्स 50 अंक ऊपर खुला. हालांकि इसके बाद इसमें दबाव बढ़ता हुआ दिखाई दिया और निफ्टी समेत सभी इंडेक्स गिरते हुए कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी अभी 23500 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स अभी 40 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो साड़ी पहन रखी है, वह उन्हें पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी (2021) ने उपहार में दी गई थी. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें.
संसद भवन में आज बजट पेश होने से पहले 10.25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. इस बीच बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच चुकी है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. (इनपुट: हिमांशु मिश्रा)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वह थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी. बता दें कि सरकार का बजट सत्र कल ही शुरू हो चुका है.
निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में वित्त मंत्रालय के लिए रवाना होंगी. इस बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रलाय पहुंच गए हैं. वित्त मंत्रालय पहुंचे मुख्य आर्थिक सलाहकार (वी अनंत नागेश्वरन).
केंद्रीय बजट 2025-26 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद के पटल पर देश का बजट पेश करेंगी. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, मिडिल क्लास को टैक्स से छूट की उम्मीदें
यह भी पढ़ें: Budget Expectations: टैक्स, टैरिफ और मिडिल क्लास की टेंशन... बजट में ये 7 बिग ऐलान चाहते हैं लोग
यह भी पढ़ें: Budget 2025: वो बजट... जिसने बदल दी देश की आर्थिक दिशा और दशा, 34 साल पहले की बात!
मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बजट क्या है... यह सिर्फ एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज है.'
आज देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और इससे ऐन पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है. इस सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है और इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बजट वाले दिन से 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
आम बजट में रक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही भारतीय रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जाएंगी. बता दें, मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में बजट से जुड़ी कई पुरानी परंपराओं में बदलाव किया है, जिसमें रेल बजट भी शामिल है. साल 2017 से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए अलग से रेल बजट (Rail Budget) पेश किया जाता था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
भारत में बजट से जुड़े कई दिलचस्प किस्से रहे हैं, जिन्हें हमेशा से याद किया जाता रहा है. ऐसा ही एक बजट मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने पेश किया था, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. हम आज उसी बजट के बारे में बता रहे हैं, जिसने देश की दशा और दिशा दोनों बदलकर रख दी थी. कहा यह भी जाता है कि अगर ये बजट पेश नहीं होता तो शायद आज अपने देश की हालत मौजूदा पाकिस्तान की जैसी भी हो सकती थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
केंद्रीय बजट 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करते हुए पर्सनल टैक्स कटौती पेश कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि पर्सनल इनकम टैक्स में कुछ प्रमुख कटौती या देनदारी कम होने की संभावना है. बोकरेज को इनकम टैकस में कुछ खास कटौती की गुंजाइश दिख रही है, लेकिन सबसे कम टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बजट में सरकार और भी कई तरह की रियायतों का पिटारा खोल सकती है, जिनमें प्रमुख हैं मोबाइल सस्ते करने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी कम करना, सोने का आयात घटाकर व्यापार घाटा कम करने के लिए गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाना, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाना, अटल पेंशन योजना में पेंशन की रकम बढ़ाना, विदेशों में नौकरी दिलाने के लिए इंटरनेशनल मोबिलिटी अथॉरिटी बनाना और स्किल बेहतर करने और रोजगार पैदा करने के लिए स्टार्टअप्स की मदद करना. इसके अलावा देश के अंदर बेहतर तालीम के लिए बड़े ऐलान भी किए जाने का अनुमान है.
केंद्रीय बजट में एक बड़ा ऐलान सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढ़ाने का भी हो सकता है. इसके तहत मेट्रो शहरों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग की सीमा 45 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये की जा सकती है और बाकी शहरों के लिए ये सीमा 50 लाख रुपये की जा सकती है. वहीं, होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को भी 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. इन रियायतों के जरिए सरकार भारत में 1 करोड़ सस्ते घरों की कमी को पूरा करने का काम कर सकती है, जिसके 2030 तक बढ़कर 3.12 करोड़ होने का अनुमान है.
हेल्थ सेक्टर का बजट भी इस बार बढ़ाए जाने की योजना पर अमल किया जा सकता है. इसके तहत पिछले साल के करीब 91 हजार करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बजट के मुकाबले इस बार 10 फीसदी ज्यादा रकम का आवंटन हो सकता है. वहीं, मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का ऐलान भी किया जा सकता है. इसके अलावा, कुछ मेडिकल इक्विपमेंट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी कम की जा सकती है.
केंद्र सरकार CII की सिफारिशों के आधार पर 'एकीकृत राष्ट्रीय रोजगार नीति' ला सकती है, जिसमें रोजगार देने वाले सभी मंत्रालयों की योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान है. वहीं, ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट्स के लिए इंटर्नशिप का ऐलान भी किया जा सकता है, जिसके तहत सरकारी दफ्तरों में काम करने के लिए इंटर्नशिप का विकल्प मिल सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को भी बढ़ाने का एलान इस बार के बजट में किए जाने का अनुमान है. दरअसल, संसद की स्थायी समिति ने किसान सम्मान निधि को 6 हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 12,000 रुपये करने की सिफारिश की है. इस स्कीम में करीब साढ़े 9 करोड़ किसानों को 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
केंद्रीय बजट में महंगाई का बोझ कम करने के लिए CII की सिफारिश को मानते हुए सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं. फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है.
इस बार के बजट में सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है. वहीं, 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान भी किए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. ये ऐलान ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.