Advertisement

चीन में Deltacron वैरिएंट के बढ़ते केस से भारत सरकार अलर्ट, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय

DeltaCron Cases: कोरोना वायरस का डेल्टाक्रॉन वैरिएंट चीन में कहर बरपा रहा है. भारत के पड़ोसी देश के कई राज्यों में इस वैरिएंट की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं. सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. अब डेल्टाक्रॉन की आहट से भारत सरकार सतर्क हो गई है.

Deltacrone के चीन में बढ़ते मामलों से भारत की बढ़ी चिंता. (सांकेतिक तस्वीर) Deltacrone के चीन में बढ़ते मामलों से भारत की बढ़ी चिंता. (सांकेतिक तस्वीर)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • चीन में कहर बरपा रहा है डेल्टाक्रॉन वैरिएंट
  • डेल्टा+ओमिक्रॉन से मिलकर बना है डेल्टाक्रॉन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union health Minister Mansukh Mandaviya ) ने चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों के साथ बुधवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री ने संक्रमण की निगरानी और इसके कारण होने वाले प्रकार पर नजर रखने को कहा है. उन्होंने डेल्टाक्रॉन (Delta+Cron) (डेल्टा और ओमिक्रॉन) वैरिएंट की रिपोर्टों की निगरानी रखने के लिए कहा है जो अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहा है. 

Advertisement

अफसरों के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेवल पॉइंट्स यानी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर एक बार फिर से जांच और निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया है. 

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को भी कहा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कि क्या देश में एक नए वैरिएंट यानी डेल्टाक्रॉन की उत्पत्ति हुई है या नहीं?

चीन और यूरोप के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन के मामले डराने लगे हैं. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 के कारण मामले रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट भारत में BA.2 से नई लहर आने की बात की आशंका कम जता रहे हैं.  

WHO के मुताबिक, कोविड-19 के वायरस के 5 सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.1.1, BA.2, BA.2.2 और BA.3. अब जिस वायरस ने चिंता बढ़ा दी है, उसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है.   माना जा रहा है कि एक ही समय में डेल्टा और ओमिक्रॉन से संक्रमित  मरीज से डेल्टाक्रॉन का उदय हुआ है. ब्रिटेन में सबसे पहले इसके केस सामने आए थे. 

Advertisement

कोरोना को लेकर भारत की बात करें तो बुधवार दोपहर तक देश में पिछले 24 घंटे के भीतर Covid-19 के 2 हजार 877 मामले सामने आए और 98 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 3 हजार 928 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 26 हजार 66 बनी है.

अब तक देश में कोरोना से 4 करोड़ 29 लाख 98 हजार 606 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4 करोड़ 24 लाख 38 हजार 455 मरीज इस महामारी पर जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं, इस महामारी में 5 लाख 16 हजार 72 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement