Advertisement

'हो सकता है फैसला गलत हो, लेकिन सरकार की नीयत गलत नहीं थी', बोले अमित शाह

एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हो सकता है कि मोदी सरकार के कुछ फैसले गलते हों लेकिन मंशा पर सवाल नहीं उठाए जा सकते. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा.

शाह ने कहा कि सरकार की मंशा हमेशा सही रही है. (फाइल फोटो-PTI) शाह ने कहा कि सरकार की मंशा हमेशा सही रही है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • अमित शाह बोले- मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते
  • कहा, 7 साल में बदलाव हुआ, आलोचक भी मानते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Narendra Modi Government) के कुछ फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. ये बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कही.

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की 94वीं एनुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'हो सकता है कि फैसला गलत हो, लेकिन नीयत गलत नहीं थी.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Amit Shah Interview: पीएम मोदी की चुनौतियां, काम करने का तरीका, गांधी परिवार पर तंज, शाह के इंटरव्यू की बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा क्योंकि सरकार की मंशा हमेशा सही रही. शाह ने कहा कि आलोचक भी इस बात को मानेंगे कि पिछले 7 साल में देश में बहुत बदलाव आया है. हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमारी सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए जिनका आने वाले समय में भारत के विकास पर असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अगर भारत की विकास दर दो डिजिट में पहुंच जाती है तो मुझे इसमें आश्चर्य नहीं होगा. 

Advertisement

MSME पर ध्यान देने की जरूरतों पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि बेरोजगारी से निपटने के लिए ये बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब तक हम MSME को मजबूत नहीं कर लेते तब तक हम बेरोजगारी की समस्या से नहीं निपट सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement