Advertisement

Fuel Price : हरदीप पुरी ने पूछा- क्यों नहीं कम हो रहीं हवाई टिकटों की कीमतें, ममता बनर्जी ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम कसने के लिए वैट घटाने की अपील की थी. इसे के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उन राज्यों पर हमलावर हो गए हैं, जो पेट्रोल उत्पादों पर ज्यादा वैट वसूल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री का दावा- बीजेपी शासित राज्यों में वसूला जा रहा 1% चार्ज
  • एयरलाइन संचालन की लागत का 40% हिस्सा फ्यूल पर होता है खर्च

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेलंगाना पर पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर हमला करने के बाद अब  महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल पर निशाना साधा दिया. उन्होंने इस बार हवाई टिकटों की कीमतों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने ट्वीट कर पूछा,' क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई टिकट की कीमतें कम क्यों नहीं होतीं? एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत एयरलाइन संचालन की लागत का करीब 40% होता है लेकिन पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली एटीएफ पर 25% + वैट लगाते हैं जबकि बीजेपी शासित राज्य यूपी और नागालैंड और जम्मू-कश्मीर एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर सिर्फ 1% चार्ज वसूलते हैं.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट

ममता बनर्जी ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के सवाल पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राज्यों पर उंगली उठाने के बजाय केंद्र सरकार को हवाई किराए को कम करने के लिए ATF पर अपने सीमा शुल्क (5%), अतिरिक्त सीमा शुल्क (11%) और उत्पाद शुल्क (11%) को कम करना चाहिए.

किराया घटाने की हमने कोशिश की: ममता

सीएम ममता ने कहा कि हमने बागडोगरा और अंडाल हवाई अड्डों पर ATF पर करों में छूट दी है. कोलकाता में RCS (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) उड़ान फ्लाइटों पर केवल 1%, छोटे विमानों पर 5% और 2012-13 से संचालन शुरू करने वाली सभी एयरलाइनों के लिए 12.5% ​​​​है. हम हवाई किराए को कम करने के लिए सभी शुल्कों को कम करने में सक्रिय रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार बिना कोशिश किए ही बस मुफ्त उपदेश दे रही है.

Advertisement
सीएम ममता बनर्जी ने ट्विटर पर किया पलटवार

तेलंगाना पेट्रोल पर वसूलता है सबसे ज्यादा वैट

केंद्रयी मंत्री हरदीपुर ने इससे पहीले ट्वीट कर तेलंगाना सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा- तेलंगाना का मामला बिल्कुल अजीब है. यहां पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जा रहा है. यहां पेट्रोल पर 35.20% और डीजल पर 27% वैट लगा है. राज्य सरकार ने 2014 से 2021 तक वैट से 56,020 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं ,जबकि 2021-22 में 13,315 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान हैं यानी तेलंगाना 69,334 करोड़ तक जुटाता है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर ये पैसा जाता कहां है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement