Advertisement

ओडिशाः केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी का निधन, डेंगू से थीं पीड़ित

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का रविवार को निधन हो गया. वह काफी दिनों से डेंगू से पीड़ित थीं और उनका ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं.

जुएल ओराम की पत्नी का निधन. (फाइल फोटो) जुएल ओराम की पत्नी का निधन. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का रविवार को निधन हो गया. वह काफी दिनों से डेंगू से पीड़ित थीं और उनका ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है. 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने झिंगिया ओराम की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा दुखी हुए हैं. सीएम माझी ने झिंगिया को एक नेक, मृदुभाषी इंसान बताते हुए कहा कि वह हमेशा सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों में लगी रहती थीं. उन्होंने आगे कहा कि जुएल की लंबी राजनीतिक यात्रा में झिंगिया ने अहम भूमिका निभाई है. इस घटना की वजह से सुंदरगढ़ में भी लोग परेशान नजर आ रहे हैं, जो जुएल का संसदीय क्षेत्र है.

Advertisement

एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं झिंगिया

जानकारी के मुताबिक, झिंगिया को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां पर करीब एक हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था. कई अन्य नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में भारी बारिश के बीच कई परिवारों के लिए काल बनी आकाशीय बिजली, 9 की मौत, कई घायल

कौन हैं जुएल ओराम

जुएल ओराम ओडिशा की राजनीति का जाना-पहचाना नाम हैं. वह छठी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे हैं. सुंदरगढ़ को उनका गढ़ माना जाता है, जहां से वह 1998 से ही चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement