Advertisement

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू बाल-बाल बच गए. जम्मू-कश्मीर में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और किरन रिजिजू पूरी तरह ठीक हैं. 

किरेन रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर किरेन रिजिजू की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को बाल-बाल बच गए. कारण, उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. वहीं केंद्रीय मंत्री भी पूरी तरह ठीक हैं. दरअसल, हादसा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान पास से जा रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया.

Advertisement

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री कार और टक्कर मारने वाला ट्रक नजर आ रहा है. साथ ही सुरक्षाकर्मी घटना के बाद किरेन रिजिजू की गाड़ी के पास भागते नजर आ रहे हैं. फिर वह केंद्रीय मंत्री को कार से निकालकर दूसरी गाड़ी की तरफ ले जाते नजर आ रहे हैं.

रामबन पुलिस की तरफ से मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा गया है कि आज सड़क मार्ग से जम्मू से श्रीनगर जाते समय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू की कार का मामूली एक्सीडेंट हो गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. किरेन रिजिजू को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement