
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला हुआ है. गृह एवं युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक की ओर से कहा गया कि उनके काफिले पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया है. दरअसल यह अटैक तब हुआ जब वह कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे.
आरोप है कि TMC कार्यकर्ताओं ने निशीथ प्रमाणिक के काफिले को रोककर उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री बीच में सड़क पर खड़े हैं और उनके आसपास नारेबाजी की जा रही है. वहां मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की. केंद्रीय मंत्री के रूट पर बैरियर भी लगे हुए थे.
अनदेखी कर रहा प्रशासन
केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर कूचबिहार में कथित रूप से TMC द्वारा हमले को लेकर मंत्री ने खुद कहा,'यहां लोकतंत्र ध्वस्त हो गया है. यहां नेता-मंत्री सुरक्षित नहीं हैं. प्रशासन अनदेखी कर रही है, जो पत्थरबाजी और बमबाजी कर रहे हैं पुलिस उन्हें संरक्षित कर रही है.'
TMC ने हमले से किया किनारा
निशीथ प्रमाणिक पर हुए हमले को लेकर टीएमसी ने प्रतिक्रिया दी है. TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, 'निशीथ प्रमाणिक की घटना का टीएमसी या उसके कार्यकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है. इलाके में लोगों का काफी आक्रोश था. लोग केंद्र सरकार द्वारा वितरित नहीं किए जा रहे फंड से परेशान हैं.
टीएमसी नेता ने कहा, उत्तर बंगाल में लोग इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि भाजपा नेता राज्य को अलग करने की मांग करते हैं, लोग इसे नहीं चाहते हैं और वे संयुक्त बंगाल चाहते हैं. इसके अलावा राजबंशी को बीएसएफ ने गोली मारी थी, इसलिए उनकी तरफ से काफी आंदोलन हो रहा है. बीएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन है, जिसने एक राजबंगशी युवक को गोली मारी, स्थानीय लोग इस घटना से नाराज हैं, तो मंत्री को लोगों के गु्स्से का सामना करना पड़ेगा.
उपेंद्र कुशवाहा के काफिल पर हुआ हमला
इससे कुछ दिनों पहले बिहार में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर भी हमला हुआ था. जब कुशवाहा बक्सर से पटना वापस जा रहे थे, कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस हादसे में वे सुरक्षित बच गए.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिले में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले. अब किसने पत्थर फेंके, क्यों फेंके गए, अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन बिहार में पिछले कुछ दिनों में ऐसा कई बार देखा गया है जब नेताओं के काफिले पर इसी तरह से पत्थर फेंके गए हों. उपेंद्र कुशवाहा के दावे को खारिज करते हुए बिहार पुलिस ने कहा कि कोई पत्थर नहीं फेंके गए.