Advertisement

'बाहर मैं और खड़गे जी भी एक ही हैं', जब राज्यसभा में बोले केंद्रीय मंत्री, सभापति धनखड़ भी हुए हैरान

राज्यसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं और खड़गे जी भी एक ही हैं. बाहर तो दोस्ती रहती है न. सभापति जगदीप धनखड़ भी इस पर हैरान रह गए और चुटकी लेते हुए कहा कि यहां भी दोस्ती कर लो.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

राज्यसभा में एक दिन पहले कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर गतिरोध देखने को मिला था और कार्यवाही नहीं चल सकी थी. मंगलवार को उच्च सदन में तस्वीर बिल्कुल अलग नजर आई. सौहार्दपूर्ण माहौल में शुरू हुई कार्यवाही के दौरान सदन में हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले. एक मौका ऐसा भी आया जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बाहर हम एक ही हैं. सभापति जगदीप धनखड़ ने भी चुटकी लेते हुए कह दिया- इसका मतलब यहां नाटक है? यहां भी दोस्ती कर लो.

Advertisement

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान 2021 की जनगणना नहीं होने के कारण करोड़ों गरीबों के मुफ्त राशन के लाभ से वंचित रहने का विषय आया. इससे संबंधित सवाल पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि एक-एक लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना राज्य का विषय है. जयराम रमेश जी कर्नाटक से आते हैं, उधर भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आपकी सरकार है, प्रभाव डालकर उधर ही करा दें. खड़गे जी भी बैठे हैं, कम से कम एक राज्य को लाभ मिले. जयराम रमेश ने इस पर कहा कि 2021 की जनगणना का जवाब दीजिए ना.

सभापति ने जयराम रमेश को टोकते हुए कहा कि आपके नाम में ही राम है. इन्होंने जवाब ये दिया है कि जनगणना का विषय हमारे मंत्रालय से संबंधित नहीं है. इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी सीट पर खड़े हो गए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2021 की जनगणना नहीं होने की वजह से करोड़ों गरीब, दलित, पिछड़े लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. ये जवाब नहीं दे रहे हैं. कहते हैं कर्नाटक के हो, वहां कराना चाहिए. इस पर सभापति ने कहा कि आप भी कर्नाटक के हैं. जवाब में खड़गे ने कहा कि इसीलिए इसका जिक्र नहीं किया कि आप चेयर पर हैं. एक तो आपकी तबीयत ठीक नहीं. ज्यादा बोल-बोलकर आपको उचकाना नहीं चाहता कि आप उन पर पड़ें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा, स्पीकर बोले- नियोजित तरीके से गतिरोध उचित नहीं

सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर मुस्कराते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, ये डिलीट किया जाता है. सभापति की इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए जयराम रमेश ने मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर संकेत करते हुए कहा कि इसे ऑथेंटिकेट कीजिए. खड़गे ने कहा कि जोशी साहब से पूछना चाहता हूं कि वे भी कर्नाटक से आते हैं. क्यों रुचि नहीं लेते, रिव्यू क्यों नहीं करते. करना चाहिए. वे सांसद भी वहीं के हैं. तुम दोनों एक ही हो, मिलते हो, डिस्कश करते हो और हम परेशान हैं. इसके जवाब में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक में जयराम जी और खड़गे जी की सरकार है, इसीलिए कहा हूं कि आप कर्नाटक में कर दो.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बुलाई बैठक, जेपी नड्डा और खड़गे से करेंगे मुलाकात, जज के घर नकदी मिलने का मामला

उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ जयराम जी और मैं नहीं, खड़गे जी और मैं, हम भी एक ही हैं साहब. इस पर चुटकी लेते हुए सभापति धनखड़ ने कहा कि मतलब यहां पर नाटक है? बाहर एक हैं. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बाहर तो दोस्ती रहता है न साहब. सभापति ने कहा कि फिर यहां भी दोस्ती कर लो. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इधर तो मंत्री के नाते हम हमारी जिम्मेदारी निभाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement