
देश को हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण मित्र परिवार ने महिला दिवस के मौके पर अनूठी पहल की शुरूआत की है. गांव बलिकुतुबपुर की जमीन पर जिले की 1100 बेटियाें ने अपने हाथों से पौधेरोपण किए हैं. बाग में भारतीय प्रजाति के पौधों के साथ-साथ औषधि युक्त 51 तरह के पौधे रोपित किए गए हैं. विश्व महिला दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए एक संदेश सोनीपत की महिलाओं ने दिया है.
इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र दून ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गांव में बेटियों और महिलाओं द्वारा आज 11 सौ पौधे लगाकर ऑक्सीजन बाग की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर पर्यावरण को बचाने के महिलाओं की भागीदारी को और भी मजबूती मिली है. इसका पूरा श्रेय ट्री मैन देवेंद्र सूरा व उसकी टीम को जाता है. गांव के सरपंच ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए और मजबूती प्रदान की है. उन्होंने कहा कि हमें बदलाव लाने के लिए खुद से मजबूत होना पड़ेगा.
वही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पौधारोपण करने पहुंची छात्रा व सुमन देवी नाम की एक महिला ने बताया कि आज हमने यहां पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम शुरुआत की है.
महिला दिवस पर SDRF कर्मचारी ने फतह किया माउंट क्लीमेंजारो
उत्तराखंड एसडीआरएफ की जवान प्रीति मल्ल ने महिला दिवस के दिन दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो फतह किया. चार साल से उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ में कार्यरत प्रीति ने माउंट क्लीमेंजारो पर तिरंगा फहरा दिया है. प्रीति डेयर डेविल हिमरक्षक दस्ते में भी तैनात रही हैं और बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखा सुर्खियों में आई थीं.
रांची रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने संभाली कमान
रांची रेल मंडल के रांची-लोहरदगा-टोरी ट्रेन के परिचालन की कमान महिलाओं ने संभाली. इस ट्रेन में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट, गार्ड से लेकर टीटीई तक, महिलाओं को तैनात किया गया था. आरपीएफ की महिला जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली.