Advertisement

कुलपति को साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐंठ लिए 14 लाख रुपये

ओडिशा के बरहामपुर विवि की कुलपति गीतांजलि दाश से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बरहामपुर,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

ओडिशा स्थित बरहामपुर विश्वविद्यालय की कुलपति गीतांजलि दाश ने डिजिटल अरेस्ट करके 14 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार दाश को 12 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया था, जिसने खुद को ईडी अधिकारी बताया था. 

साथ ही उसने कुलपति से कहा कि वह ईडी के एक मामले में शामिल हैं, क्योंकि उनके नाम पर एक बैंक खाते में करोड़ों रुपये जमा किए गए हैं. फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें डिजिटल रूप से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, 14 लाख रुपये अगर वह देंगी तो रिहा कर दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट करके महिला से 84 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

ऐसे में कुलपति ने धोखेबाज द्वारा दिए गए खाते में पैसे भेज दिए. एसपी (बरहामपुर) सरवन विवेक ने कहा कि कुलपति द्वारा 24 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने के बाद यहां साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. एसपी ने कहा कि जांच चल रही है और मामले में शामिल धोखेबाजों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.

वीसी ने कहा कि अंग्रेजी में बात करने वाले कॉलर ने उनके परिवार के बारे में भी बात की. उन्हें बताया गया कि चूंकि उनके खिलाफ मामला चल रहा है, इसलिए उन्हें ऑडिट के लिए अपना बैंक खाता खाली करना होगा. उनका विश्वास जीतने के लिए उन्होंने अगले दिन उनके खाते में 80000 रुपये वापस कर दिए और शेष राशि कई अन्य चरणों में भेज दिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement