Advertisement

स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू से बदसलूकी, साथी समेत विमान से उतारा गया यात्री

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि घटना 23 जनवरी, 2023 की है. स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन का विमान (SG-8133) दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने गलत और अनुचित तरीके से व्यवहार किया. मामले में क्रू मेंबर्स ने PIC और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया.

फ्लाइट में विवाद करने का वीडियो सामने आया है. (फोटो- वीडियो ग्रैब) फ्लाइट में विवाद करने का वीडियो सामने आया है. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि यात्री ने केबिन क्रू के साथ गलत व्यवहार किया. हंगामा होने के बाद आसपास बैठे लोगों ने मामले को शांत कराया. बाद में आरोपी यात्री और उसके साथी को विमान से उतार दिया गया. दोनों को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया है. इस संबंध में स्पाइसजेट की तरफ से बयान भी जारी किया गया है. 

Advertisement

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि घटना 23 जनवरी, 2023 की है. स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन का विमान (SG-8133) दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने गलत और अनुचित तरीके से व्यवहार किया. मामले में क्रू मेंबर्स ने PIC और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. यात्री और उसके साथी को उतार कर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया है.

वीडियो में यात्री को समझाते दिख रहीं केबिन क्रू

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें 'बुजुर्ग' यात्री को केबिन क्रू की तरफ से समझाइश दी जा रही है. बुजुर्ग पैसेंजर कहते हैं कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मैं आपके पिता की उम्र का हूं. हालांकि, इस दौरान केबिन क्रू उन्हें समझाने की कोशिश करती रहीं. बाद में आसपास बैठे लोगों ने भी हस्तक्षेप किया और बुजुर्ग को शांत कराया. इस बीच, दूसरी केबिन क्रू मौके पर पहुंची और अपनी साथी को लेकर आगे निकल गई.

Advertisement

पेशाबकांड में 7 जनवरी को पकड़ा गया आरोपी

बता दें कि पिछले साल फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला गरमा गया था. पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट किया था.पुलिस ने उसके खिलाफ 354,294,509,510 IPC के तहत केस दर्ज किया है.

इस घटना पर डीजीसीए ने सख्त रुख अपनाया है. आरोपी शंकर मिश्रा पर छह महीने का बैन तो लगाया ही गया है. साथ में विमान के पायलट का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, क्रू यूनियन ने इस कार्रवाई पर ऐतराज जताया है. कैबिन क्रू यूनियन ने बयान जारी किया और पायलट का लाइसेंस सस्पेंड करने को बेहद सख्त सजा बताई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement