Advertisement

OIC में कश्मीर के जिक्र पर भारत की दो टूक- ये अनुचित, आंतरिक मामलों में ना दें दखल

ओआईसी की बैठक में जम्मू कश्मीर के मसले के जिक्र पर भारत ने 29 नवंबर को कहा कि, हम कश्मीर के मसले को सिरे से खारिज करते हैं और मीटिंग में रखे गए तथ्य गलत, भ्रामक और अनुचित थे. हमने हमेशा से यह उम्मीद की है कि इस्लामिक सहयोग संगठन का भारत के आंतरिक मसलों को लेकर कोई स्टैंड नहीं है.

सांकेतिक फोटो.(PTI) सांकेतिक फोटो.(PTI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • ओआईसी को भारत ने दी सलाह
  • पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ
  • कश्मीर को बताया आंंतरिक मसला

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर के जिक्र पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है. भारत ने इस अनुचित करार देते हुए ओआईसी को देश के आंतरिक मसलों में दखल ना देने की सलाह दी है.

ओआईसी की बैठक में जम्मू कश्मीर के मसले के जिक्र पर 29 नवंबर को भारत ने कहा कि, हम कश्मीर के मसले को सिरे से खारिज करते हैं और मीटिंग में रखे गए तथ्य गलत, भ्रामक और अनुचित थे. हमने हमेशा से यह उम्मीद की है कि इस्लामिक सहयोग संगठन का भारत के आंतरिक मसलों को लेकर कोई स्टैंड नहीं है. इसमें जम्मू कश्मीर का मसला भी शामिल है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह निराशा भरा है जिस तरह से ओआईसी अभी भी ऐसे देश के बहकावे में आकर भारत विरोधी प्रचार में शामिल हो रहा है जिसका धार्मिक सहिष्णुता, कट्टरपंथ और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर एक घृणित रिकॉर्ड है. भारत ने ओआईसी को भविष्य में ऐसे मसलों से बचने की सलाह दी है. ओआईसी की विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 47वें सत्र में जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत की नीतियों का जिक्र किया गया था.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement