
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत अहम जगहों पर डिस्प्ले कियोस्क लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित अन्य मठ-मंन्दिरों के खुलने की टाइमिंग से लेकर उनकी दूरी तक आसानी से जान सकेंगे.
इस पहल के तहत चार अहम जगहों पर डिस्प्ले कियोस्क लगाए जाएंगे, जिनमें रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट शामिल हैं. ये कियोस्क वास्तविक समय के अपडेट और निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे.
श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद ने इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए काम शुरू कर दिया है. सफलता मिलने पर अन्य स्थानों पर भी डिस्प्ले कियोस्क लगाए जाएंगे. यह प्रोजेक्ट अयोध्या के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी.
एक कियोस्क की कितनी कीमत?
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के CEO संतोष शर्मा ने बताया, "हमारा मकसद अयोध्या के श्रद्धालुओं को एक सुविधाजनक और सूचनात्मक अनुभव प्रदान करना है. डिस्प्ले कियोस्क लगाने से श्रद्धालु आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपनी यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बना सकेंगे. यह प्रोजेक्ट अयोध्या के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने में मदद करेगी."
उन्होंने आगे बताया कि डिस्प्ले कियोस्क पर्यटकों को अयोध्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और उन्हें शहर के विभिन्न आकर्षणों के बारे में बताएंगे. योगी सरकार की यह नई पहल अयोध्या के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी. यह प्रोजेक्ट शहर के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा. एक कियोस्क की ढाई लाख के करीब है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी एक और जमीन, जानिए कीमत और मंदिर से दूरी
ऐसे होगा कियोस्क का संचालन
कियोस्क पर एक टच स्क्रीन इंटरफेस होगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कियोस्क पर वॉइस कमांड की सुविधा भी हो सकती है, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक अपनी जरूरतों के मुताबिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा कियोस्क पर एक क्यूआर कोड स्कैनर भी हो सकता है, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक अपने मोबाइल फोन के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा होगी, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कियोस्क पर एक पॉवर बैकअप सिस्टम होगा, जिससें बिजली कटौती की स्थिति में भी कियोस्क संचालित रहेगा. कियोस्क पर एक सुरक्षा सिस्टम होगा, जिससे कियोस्क को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को रोका जा सकेगा. कियोस्क पर नियमित अपडेट किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक को नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: 'जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा...', PM मोदी ने मॉरीशस में किया राम मंदिर का जिक्र
ये हैं कियोस्क की खूबियां