Advertisement

By-Election: मैनपुरी चुनाव में 'गड़बड़ी' पर सियासत गरम, EC पहुंची BJP, सपा ने भी लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.

अखिलेश यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) अखिलेश यादव और डिंपल यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटें पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 

Advertisement

Big Updates: 

- ओडिशा के पदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच 2.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे के बाद भी जारी रहा, क्योंकि लगभग 12,000 लोग वोट डालने के लिए कतार में थे. बरगढ़ जिला कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी मनीषा बनर्जी ने कहा कि पदमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

- वहीं बिहार के कुरहानी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. सभी 320 बूथों पर सुबह 7 बजे तेज गति से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक 3.11 लाख मतदाताओं में से 37 फीसदी वोट डाल चुके थे. यह रुझान दोपहर 3 बजे तक जारी रहा. हालांकि अंतिम तीन घंटों में कुछ गिरावट आई.

Advertisement

- राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर शाम साढ़े पांच बजे तक 70 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होना था. लेकिन चुनाव अधिकारी आमतौर पर उन मतदाताओं को वोटिंग की परमिशन देते हैं, जो निर्धारित समय के भीतर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं. ईसी के अधिकारी के मुताबिक यहां शाम साढ़े पांच बजे तक 69.91 फीसदी मतदान हुआ.


- यूपी की रामपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक लगभग 31.22 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुए मैनपुरी लोकसभा सीट पर 51.89 फीसदी मतदान हुआ. उधर, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर 54.50 फीसदी मतदान हुआ.

 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ. EC के मुताबिक यह आंकड़ा फाइनल नहीं है, क्योंकि संवेदनशील इलाकों में स्थित कुछ मतदान केंद्रों से अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के  अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही.
 

- मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के बीच बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने एक-दूसरे पर चुनाव की प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाया है. सपा ने जहां अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, तो वहीं बीजेपी ने मैनपुरी के भोगांव में पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. भाजपा ने भी ट्विटर पर आरोप लगाया कि कुछ बूथों पर सपा के लोग वोटर्स को मतदान करने से रोक रहे है. साथ ही चुनाव आयोग के हस्तक्षेप की मांग की. इतना ही नहीं, बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

- आजम के इलाके यानी रामपुर में 1 बजे तक सिर्फ 19% वोटिंग हुई. इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि रामपुर में पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है. 

- बिहार के कुढ़नी में 1 बजे तक 37% मतदान हुआ. जबकि ओडिशा के पदमपुर में 46.96%, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर 36.68%, रामपुर में 19.01%, खतौली में 33.20%, और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 50.83% वोटिंग हुई. 

- मैनपुरी में 1 बजे तक 31.64% वोटिंग. 

बिहार के कुढ़नी में 11 बजे तक 24% मतदान हुआ. जबकि ओडिशा के पदमपुर में 29.73%, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर 19.87%, रामपुर में 11.30%, खतौली में 20.70%, और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 31.27% वोटिंग हुई. 

मैनपुरी में 11 बजे तक 18.72% मतदान

- अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश ने डिंपल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए. रामपुर में भी यही हाल है उस दिन से हम लोग वोट मांग करके आए हैं, वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने न दिया जाए. रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा, पुलिस लोगों को चेक कर रही है. जिनके पास आईडी है, उनको भी वापस किया जा रहा है. सपा के वोट वाले मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है.

Advertisement

- अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी नेता जी की भूमि है. समाजवादी पार्टी को कोई नहीं रोक सकता. बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी को वोट कर रहे हैं. मैनपुरी में नेताजी के प्रति जो सम्मान है, इसलिए एक-एक वोट सपा को चल रहा है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है. 

- बीजेपी के नेताओंं का एक दल उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा है. बीजेपी नेताओं ने समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव में अराजकता फैलाने को लेकर शिकायत की है. 

सपा के खिलाफ बीजेपी के नेता पहुंचे चुनाव आयोग

-  बिहार के कुढ़नी में 9 बजे तक 11% मतदान हुआ. जबकि ओडिशा के पदमपुर में 8.50%, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर 5.27%, रामपुर में 3.97%, खतौली में 6.90%, और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 9.89% वोटिंग हुई. 

- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 7.08% वोटिंग हुई. 

- मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रही वोटिंग के बीच सपा ने बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट कर दावा किया कि करहल विधानसभा के सेक्टर नंबर 5 में भटोहा ग्राम की बूथ संख्या 98 पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट नहीं बनने दे रहे, गुंडई कर रहे हैं. 

- वोटिंग के बीच पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजम खान ने कहा कि बर्बरता की जा रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस कॉलोनियों में जा रही है और लोगों को वोट देने के लिए बाहर नहीं निकलने के लिए कह रही है. एक कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे पलायन कर गए  हर जगह कह रहे हैं कि वोट मत डालो. 

Advertisement

- दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई में अभिनव विद्यालय में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि सपा बहुत वोटों से जीतेगी. 

- सपा नेता राम गोपाल यादव ने सैफई में वोट डाला. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ 141, 142, 143, 144, 145, 146 पर एजेंट्स को नहीं घुसने दिया जा रहा है. हमने रिटर्निंग ऑफिसर से बात की. इसके बाद एजेंट्स को अंदर जाने दिया गया. बीजेपी के गुंडे नशे की हालत में मैनपुरी के बिजलीघर में आए और हमारे एजेंट को धक्का देकर बाहर कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने ने हमारी कोई मदद नहीं की. 

मैनपुरी और रामपुर में सपा-बीजेपी में टक्कर 

उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. बसपा और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यूपी के उपचुनावों में 24.43 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 13.14 लाख पुरुष मतदाता, 11.29 लाख महिला मतदाता और 132 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. 1,945 मतदान केंद्रों पर 3,062 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.

मैनपुरी से चुनाव लड़ रहीं डिंपल यादव 

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पुराने भरोसेमंद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 2 महिलाएं हैं. 

आजम और सैनी के अयोग्य घोषित होने से उपचुनाव 

यूपी की रामपुर सदर सीट से आजम खान समाजवादी पार्टी से विधायक थे. उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है, जबकि खतौली में बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को भी सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया है. खतौली सीट पर 14 और रामपुर सदर सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. खतौली से 4 महिलाएं प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं. 

प्रशासन की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा सपा डेलीगेशन 

समाजवादी पार्टी की ओर से प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत को लेकर सपा के 18 विधायकों का डेलीगेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचा. हालांकि आयोग का दफ्तर बंद था, जिसके बाद डेलीगेशन वापस बेरंग लौट आया. डेलीगेशन का आरोप है कि रामपुर में पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों को लोगों को धमकाया जा रहा है. मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में मतदान की पर्चियां तक नहीं बंटने दी जा रही है. इसके अलावा मैनपुरी में बीजेपी के लोग पैसा और शराब बांट रहे हैं होटलों में लोग इकट्ठा कर आम जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. 

Advertisement

सरदारशहर में बीजेपी-कांग्रेस में मुकाबला 

राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (77) का कब्जा था, जिनका लंबी बीमारी के बाद 9 अक्टूबर को निधन हो गया था. कांग्रेस ने दिवंगत शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार भाजपा के उम्मीदवार हैं. इनके अलावा आठ अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. 

छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव 

छत्तीसगढ़ के कांकेर में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां पिछले महीने कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का निधन हो गया था. इस सीट पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं. आदिवासी समाज ने भी भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अकबर राम कोर्रम को मैदान में उतारा है, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्रम 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद से सेवानिवृत्त हुए.  

BJD विधायक के निधन से खाली हुई थी पदमपुर सीट  

ओडिशा की पदमपुर सीट पर बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. यहां 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजद ने इस सीट से दिवंगत विधायक की बेटी बरसा को उम्मीदवार बनाया है. पदमपुर सीट पर बीजेडी के लिए उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले धामनगर में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा था.  

कुढ़नी में लड़ रही है जेडीयू 

इसी तरह, बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा मैदान में हैं. यहां राजद विधायक अनिल कुमार साहनी को अयोग्य घोषित किया गया था. इस सीट पर भी होने वाले उपचुनाव से नीतीश कुमार को राहत मिल सकती है, वहीं अगर जेडीयू प्रत्याशी की हार होती है तो उन्हें विरोधियों का सामना करना पड़ेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement