Advertisement

ग्रेटर नोएडा: 20वीं मंजिल पर फंस गई लिफ्ट, 15 मिनट तक फंसे रहे 4 लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी की 20वीं मंजिल पर लिफ्ट फंस गई और यह काफी देर तक अटकी रही. जब इस घटना की जानकारी वहां पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को मिली, जो उसने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी फंसे लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला.

लिफ्ट अटकने से फंसे लोग लिफ्ट अटकने से फंसे लोग
अरविंद ओझा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बिल्डिंग के अंदर लिफ्ट में कुछ लोगों के फंस जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी की 20वीं मंजिल पर लिफ्ट फंस गई और यह काफी देर तक अटकी रही. जब इस घटना की जानकारी वहां पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को मिली, जो उसने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद 4 लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला. 

Advertisement

15 मिनट तक फंसे रहे लोग

20वीं मंजिल पर लिफ्ट फंसने के बाद उसमें चार लोग करीब 15 मिनट तक फंसे रहे. लिफ्ट के अंदर फंसे चार लोगों में एक बच्चे सहित एक महिला, एक पुरुष और एक बुजुर्ग शामिल थे. ड्यूटी कर रहे गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर सबको लिफ्ट से बाहर निकाला. लिफ्ट रुकने की खबर मिलने के बाद सोसायटी के लोग डरे हुए हैं कि कहीं उनके साथ भी इस तरह का हादसा न हो जाए.

यह पहली बार नहीं है, जब किसी सोसायटी की लिफ्ट फंसने से लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. 

ग्रेटर नोएडा में ही सामने आया था एक और मामला

पिछले दिनों जून महीने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया था. पंचशील हाईनीस सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर मां-बेटी फंस गए थे और करीब 1 घंटे तक वह लोग इसी लिफ्ट के अंदर फंसे रहे. मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे लेकिन वह लिफ्ट को खोल नहीं पाए. बाद में एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसने लिफ्ट को खोला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसा युवक, 40 मिनट बाद जब बाहर आया तो ट्रेन के साथ परीक्षा भी छूटी 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी के 12वें फ्लोर पर रहने वाले मनीराम गुप्ता ने बताया कि रात में उनकी पत्नी सीमा और बेटी अपने फ्लैट से लिफ्ट द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे. जैसे ही वह लोग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट अटक गई और लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद लिफ्ट के अंदर बंद मेरी पत्नी और बेटी काफी घबरा गए. उन्होंने इमरजेंसी बटन को भी दबाया और शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां पर मौजूद मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोग पहुंचे लेकिन वह लोग भी लिफ्ट को नहीं खोल पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement