Advertisement

UP निकाय चुनाव का पहला चरण पूराः 37 जिलों में वोटिंग, शाम पांच बजे तक 45 फीसदी से अधिक पड़े वोट

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हो गया. आंकड़ों के अनुसार 37 जिलों के मतदाताओं ने गुरुवार को 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. वह झूलेलाल के पास स्थित गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय में अपने बूथ पर पहले मतदाता रहे. सीएम योगी सुबह 7.01 बजे ही बूथ पहुंच गए थे.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग संपन्न (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग संपन्न (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को शाम पांच बजे तक 45 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ. 
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, वाराणसी में 38.89, लखनऊ में 35.42 और प्रयागराज में 30.32 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. 2017 के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 52.59 का मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2017 में तीन चरणों में मतदान हुआ था और कुल मतदान प्रतिशत 53 था.

Advertisement

37 जिलों के मतदाताओं ने डाला वोट
राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि 37 जिलों के मतदाताओं ने गुरुवार को 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 10 महापौर और 820 नगरसेवक शामिल हैं. जिन जिलों में पहले चरण में मेयर का चुनाव हुआ उनमें सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी हैं. अधिकारियों ने कहा कि पहले चरण में 2.40 करोड़ से अधिक वोटर थे. पहले चरण में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 103, नगर पालिका परिषद सदस्य के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष के 275 और नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए मतदान हुआ था. इसके साथ ही कुल 44,232 उम्मीदवार मैदान में थे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट
राज्य चुनाव आयोग के अफसरों ने कहा कि 10 नगरसेवकों सहित 85 प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये चुनाव पार्टियों के लिए परीक्षा की तरह साबित होंगे. लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां गोमती नगर के एक बूथ पर अपना वोट डाला. वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बसपा प्रमुख मायावती ने भी लखनऊ में वोट डाला. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान किया. 

Advertisement

सीएम योगी अपने बूथ पर रहे पहले मतदाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  गोरखपुर में मतदान किया. वह झूलेलाल के पास स्थित गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय में अपने बूथ पर पहले मतदाता रहे. सीएम योगी सुबह 7.01 बजे ही बूथ पहुंच गए थे. गोरखपुर में पत्रकारों से बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "मई में मौसम सुहावना होता है. मुझे लगता है कि यह भगवान का आशीर्वाद है ताकि लोग एक अच्छी शहरी सरकार का चुनाव कर सकें और अपना वोट डाल सकें. राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं." मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं.' पिछले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जुमले का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, "याद रहे, पहले मतदान, फिर जालपान". बता दें कि शाम 6 बजे तक गोरखपुर नगर निगम में 36 .74 और नगर पंचायतों में 62.5% मतदान हुआ है. 

दूसरे चरण का मतदान 11 मई को
अपना वोट डालने के बाद, आदित्यनाथ ने चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शुरू किया, जिसके लिए मतदान 11 मई को होगा. उन्होंने अयोध्या, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में प्रचार किया. वहीं लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित एक स्कूल में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा, "हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और नतीजे अच्छे आएंगे." 

Advertisement

लखनऊ में ईवीएम खराब होने की भी आईं खबरें
इसके साथ ही लखनऊ में कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी की खबरें भी सामने आईं. इस पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि ऐसी सभी ईवीएम बदली गई हैं. अतिरिक्त जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया कि मैनपुरी में नगर पंचायत ज्योति खुदिया के रिटर्निंग अधिकारी रहे अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वीरेंद्र कुमार मित्तल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके पूर्व विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम खां वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के कारण वोट नहीं डाल सके. आजम की पत्नी तजीन फात्मा और उनके बड़े बेटे अदीब आजम खान के परिवार ने वोट डाला.

राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान
इससे पहले कानून व्यवस्था के विशेष महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य में मतदान शांतिपूर्वक रहा और कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां भी ईवीएम में खराबी की खबरें आती हैं, उन्हें बदल दिया जाता है. हालांकि, महाराजगंज में निचलौल कस्बे में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के एक प्रत्याशी के समर्थक एक घर के पास आपस में भिड़ गए. पुलिस ने कहा कि दोनों ने एक दूसरे पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही समर्थक चले गए.

Advertisement

प्रयागराज में तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस बल
प्रयागराज की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों चकिया, करेली और खुल्दाबाद में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था. बता दें कि यहां गैंगस्टर राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और 67 जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए थे. मंगलवार शाम छह बजे भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया. सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी रख रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों को अनुमति दे रहे हैं, जिन्हें शादियों में शामिल होने की जरूरत है या कोई आपातकालीन काम है.

13 मई को होगी मतगणना
भारत नेपाल सीमा पर पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमा चौकी प्रभारी जयंत घोष ने कहा कि खुली सीमा की सुरक्षा के लिए सैनिक पिलर टू पिलर मोबाइल ड्यूटी कर रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव के दो चरणों के मतदान की मतगणना 13 मई को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement