Advertisement

UP: जयमाल के वक्त दूल्हे ने शराब के नशे में की ऐसी हरकत कि दुल्हन ने बुला ली पुलिस, फिर...

बांदा में जयमाल के समय दूल्हे ने दुल्हन की मां और बाबा को थप्पड़ लगा दिए, जिससे गुस्साई दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया और पुलिस बुला ली. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वह शादी को तैयार हुई और फिर जयमाल का कार्यक्रम हुआ.

दूल्हे की हरकत के बाद दुल्हन ने बुला ली पुलिस दूल्हे की हरकत के बाद दुल्हन ने बुला ली पुलिस
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

यूपी के बांदा में जयमाल के समय दूल्हे की हरकत ने सभी को हैरानी में डाल दिया, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस बुला ली. दरअसल शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन की मां और बाबा को थप्पड़ मार दिए, जिससे शादी के कार्यक्रम में हड़कम्प मच गया. गुस्साई दुल्हन ने शादी से इनकार कर आगे की रस्में रोक दी. पुलिस दूल्हे समेत चार लोगों को थाने ले गई, जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मंदिर में जयमाल की रस्म पूरी हुई. यह मामला जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.  

Advertisement

ये मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है. जहां अर्जुनाह गांव के रहने वाले विजय श्रीवास की बेटी अंजली (18) की शादी थी. बारात हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव से आई थी. शादी की रस्में पूरे रीति रिवाज से की जा रही थी, उसी दौरान जयमाल के वक्त दूल्हे दिलीप (25) ने नशे में अंजली की मां मनीषा और बाबा संतोष को किसी बात पर अचानक थप्पड़ मार दिए. देखते ही देखते कहासुनी में मामला बिगड़ गया और दुल्हन अंजली ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष ने थाने में सूचना दी.   

दूल्हे समेत चार लोगों को थाने ले गई पुलिस 

रात में गिरवां पुलिस दूल्हा दिलीप, उसके बड़े भाई दीपक, मामा माता प्रसाद व पिता रामकृपाल को थाने ले गई. बाद में रिश्तेदारों और पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष विवाह के लिए राजी हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में विंध्यवासिनी मंदिर में जाकर एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर जयमाला की रस्म अदा हुई.  

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया? 

गिरवां थाना के SHO राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, दोनों पक्षों को समझाकर शादी की रस्म पूरी कराई गई हैं, दोनों पक्ष जब राजी हो गए तो किसी ने तहरीर नहीं दी. शादी भी हो गई, बारात भी विदा हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement