Advertisement

क्या अतीक अहमद ने ही रची उमेश पाल की हत्या की साजिश? साबरमती जेल में पूछताछ करेगी यूपी पुलिस

उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने साबरमती जेल से ही उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश रची थी.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से पूछताछ करेगी यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से पूछताछ करेगी यूपी पुलिस
संतोष शर्मा/गोपी घांघर
  • लखनऊ,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने साबरमती जेल से ही उमेश पाल के हत्याकांड की साजिश रची थी. 

दरअसल, प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई. बदमाशों ने इस हत्याकांड को  44 सेकेंड में अजाम दिया. 

Advertisement

राजूपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है

अतीक अहमद राजूपाल हत्या कांड का मुख्य आरोपी है. 2004 में अतीक अहमद ने यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इससे पहले अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे. लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद वो सीट खाली हो गई थी. कुछ दिनों बाद उपचुनाव का ऐलान हुआ. इस सीट पर हुए सपा ने सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में बसपा उम्मीदवार राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया. पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद ही 25 जनवरी 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव नाम के दो लोगों की भी मौत हुई थी. इस मामले में अतीक मुख्य आरोपी है. 

Advertisement

अतीक अभी साबरमती जेल में बंद है. अतीक पर 100 क्रिमनल केस दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, अपहरण, वसूली और अवैध हथियारों की डील समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. 

उमेश पाल हत्या कांड से जुड़ रहा अतीक का नाम

उमेश पाल की हत्या का आरोप भी अतीक अहमद पर लग रहा है. पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.  प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 14 संदिग्ध हिरासत में लिए हैं. कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद से जुड़े चार युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement