भारतीय रेलवे चार, पांच और छह सितबंर को स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) और नौसेना अकादमी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए चलाई जाएगी. सेंट्रल रेलवे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है, "4, 5 और 6 सितंबर को एनडीए और नेवेल एकेडमी के एग्जाम देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहे हैं."
वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि एनडीए और नेवेल एकेडमी में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे, 04 सितंबर, 05 सितंबर और 06 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में छात्रों की मदद के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
बता दें, इंडियन रेलवे ने जेईई-मुख्य परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने कई राज्यों में छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 15 सितंबर तक छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मददगार साबित होंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की जानकारी दी है.
रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पीयूष गोयल ने बिहार के लिए 56 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. उन्होंने बिहार में छात्रों के लिए पहले 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाने का फैसला किया था और इसके बाद स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और 16 ट्रेनें जोड़ दी गईं.
aajtak.in