Advertisement

बोलने-सुनने की चुनौती को नहीं बनने दी बाधा, UPSC क्लियर कर मिसाल बन गए दिव्यांग रंजीत

रंजीत की मां अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस करती हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वे हैरान हैं कि उनके बेटे ने ये मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उनके परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता था कि दिव्यांग कैंडिडेट भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

तमिलनाडु के छात्रों का UPSC में अच्छा प्रदर्शन ( सांकेतिक फोटो) तमिलनाडु के छात्रों का UPSC में अच्छा प्रदर्शन ( सांकेतिक फोटो)
अक्षया नाथ
  • कोयम्बटूर ,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • UPSC  की परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन
  • तमिलनाडु के 'दिव्यांग' ने कर दिखाया कमाल
  • तमिलनाडु की बन गया टॉपर

शुक्रवार को UPSC के नतीजे घोषित कर दिए गए. पूरे देश में बिहार के शुभम कुमार ने पहला पायदान हासिल किया. उन्होंने सबसे मुश्किल परीक्षा में टॉप मारा. अब अगर शुभम ने देश में टॉप किया है तो तमिलनाडु में भी दो लोगों ने  UPSC परीक्षा में शीर्ष पायदान हासिल किया है. एक का नाम है वीएस नारायण, वहीं दूसरे का नाम है डी रंजीत.

Advertisement

अब डी रंजीत का ये मुकाम हासिल करना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि वो एक दिव्यांग है. वो सुनने और बोलने में अक्षम है. लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उसने UPSC  की परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन किया है. रंजीत ने इस परीक्षा में 750वीं रैंक लाया है. लेकिन ये मुकाम उन्होंने पहली ही कोशिश में हासिल कर लिया. वहीं बात जब सिर्फ तमिलनाडु की आती है तो डी रंजीत ने स्पेशल कैटेगरी में राज्य में टॉप किया है.

रंजीत की मां अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस करती हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वे हैरान हैं कि उनके बेटे ने ये मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उनके परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता था कि दिव्यांग कैंडिडेट भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वैसे रंजीत की मां ने बताया है कि उनके बेटे ने 12वीं में भी टॉप किया था. तब उसे पूर्व सीएम जयललिता द्वारा 50 हजार रुपये बतौर इनाम दिए गए थे. 

Advertisement

रंजीत ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसने पूरा एग्जाम तमिल भाषा में दिया था. इस बारे में उसने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी की भी सफलता में भाषा रोड़ा बनकर नहीं आती है. अब रंजीत ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पहले कुछ जगहों पर उन्हें भाषा की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रह था. लेकिन UPSC  की परीक्षा में उन्हें ऐसी किसी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा.

तमिलनाडु के दूसरे टॉपर की बात करें तो वीएस नारायण ने अपने तीसरे प्रयास में ये कमाल कर दिखाया है. वे तमिलनाडु के टॉपर बन गए हैं. वहीं पूरे देश के लिहाज से उन्होंने 33वीं रैंक हासिल की है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement