
शराब के नशे में फ्लाइट में पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की फ्लाइट में सवार एक शख्स ने रविवार को एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया. आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एयरलाइंस ने यात्री की इस हरकत की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद सिविल एविएशन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. अमेरिकन एयरलाइंस ने फ्लाइट में सवार यात्रियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. डीजीसीए का कहना है कि आरोपी यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
'विवाद के बाद यात्री पर किया पेशाब'
यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में हुई थी. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने रविवार रात करीब नौ बजे दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान उतरते ही आरोपी शख्स को पकड़ लिया.
एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक शराब के नशे में था. आरोप है कि उसने सहयात्री से बहस के दौरान उस पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में पीड़ित यात्री ने मामले में एक शिकायत दी है.
फ्लाइट में पेशाबकांड के तीन मामले आ चुके
- पहलाः 26 नवंबर 2022
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी. आरोपी व्यक्ति का नाम शंकर मिश्रा था, जिसे महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. महिला का आरोप था कि आरोपी शंकर शराब के नशे में धुत उसके सामने आया और पेशाब कर दिया.
- दूसराः 6 दिसंबर 2022
पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में ऐसी ही घटना हुई थी. तब शराब के नशे में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी. बाद में पुरुष यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी.
- तीसराः 4 मार्च 2023
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में तीसरी घटना हुई. आरोपी स्टूडेंट अमेरिका में पढ़ाई करता है. आरोपी बहुत नशे में था और सोते समय उसने पेशाब कर दी थी. बगल में बैठे यात्री पर पेशाब आ गई, जिसने क्रू से इसकी शिकायत कर दी थी.