Advertisement

फ्लाइट में पेशाब मामले में एयर इंडिया के CEO बोले- कर्मचारी तुरंत रिपोर्ट करें ऐसी चीजें

फ्लाइट में महिला पर पेशाब की घटना के बाद एयर इंडिया काफी चर्चा में आ गया है. ऐसे में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से विमान पर किसी भी अनुचित व्यवहार को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में नशे में धुत्त शख्स द्वारा महिला पर पेशाब करने वाले मामले ने तूल पकड़ ली है. पुलिस आरोपी शंकर मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है और छापेमारी कर रही है. वहीं  घटना के दस दिन बाद ही एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया.

Advertisement

इस सब के चलते एयर इंडिया काफी चर्चा में आ गया है. ऐसे में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से विमान पर किसी भी अनुचित व्यवहार को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से कुछ सबक हैं जिन्हें हम सीख सकते हैं और सीखना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, अगर हमारे विमान में किसी तरह अनुचित व्यवहार होता है, तो हमें जल्द से जल्द अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए.  भले ऐसा लग रहा हो कि मामले में शामिल पक्षों के बीच समझौता हो गया है.  साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने विमानों पर अपेक्षित व्यवहार के मानक के बारे में भी स्पष्ट होना चाहिए और इन मानकों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ दृढ़, निर्णायक और समय पर कार्रवाई करनी चाहिए।  हालांकि ऐसे कई मामले हैं जिनमें हमने ठीक यही किया है.

Advertisement

बताते चलें कि पहली घटना में 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं इसके बाद छह दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस से नई दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में भी शराब पीकर एक शख्स ने महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था.

एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार इस तरह की शर्मनाक घटनाओं के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए सख्त हो गया है और उन्होंने इन दोनों मामलों में एयर इंडिया को नोटिस जारी किए हैं. पहली घटना में  पीड़ित महिला ने फ्लाइट कर्मचारियों पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया था.

इधर सीईओ कैंपबेल विल्सन के निर्देश से पहले डीजीसीए ने पहले मामले में एयर इंडिया को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस पूरे मामले में एयरलाइन का रुख गैरपेशेवर रहा है. डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए एयर इंडिया के प्रबंधन और कैबिन क्रू के सदस्यों को नोटिस जारी किए हैं. उनसे पूछा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? वहीं, डीजीसीए ने छह दिसंबर को दूसरे मामले में एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट में महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने के मामले में भी एयर इंडिया को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement