
Holi Celebration: देशभर में आज जमकर होली मनाई जा रही है. हर कोई होली के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है तो ऐसे में भला हमारे राजनेता कैसे पीछे रहे सकते थे. उन्होंने जमकर उत्सव मनाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर होली समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में उन्होंने भारत दौरे पर आईं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो को भी आमंत्रित किया था. इस दौरान जीना ने राजनाथ सिंह का हाथ पकड़कर उनके साथ जमकर डांस किया. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीएम योगी ने खेला गुलाल, की पुष्पवर्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली पर जमकर गुलाल खेला. उन्होंने अपने रथ पर सवार सभी लोगों को लाल गुलाल लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने रथ से अपने समर्थकों पर पुष्पवर्षा भी की. वहीं ट्विटर पर उन्होंने लिखा- प्रेम, उत्साह एवं बंधुत्व का प्रतीक पर्व होली आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करे.
कृष्ण के रूप में दिखे तेज प्रताप
बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना में लठमार होली खेली. इस दौरान वह कृष्ण के रूप में दिखाई दिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने रंग खेलने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच बांसुरी भी बजाई. उन्होंने दिल्ली में मौजूद अपने पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बात की. वहीं लालू ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.